गाजियाबाद नगर निगम की हिंदी भवन में बीते दिन बोर्ड बैठक हुई जिसमें कई प्रस्ताव पास किए गए हैं. वहीं, इस बोर्ड बैठक में सुबह से ही गहमागहमी बनी हुई थी. हंगामे के पूरे आसार थे और सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला भी.


वहीं दूसरी ओर हिंदी भवन में बोर्ड बैठक चल रही थी और बाहर बीएसपी पार्टी के कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क में बनने वाली पार्किंग के विरोध में भी नारे लगा रहे थे. बता दें, नगर निगम की बोर्ड बैठक में 2021-22 का प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ. 1157 करोड़ का बजट पास हुआ है जो विभिन्न कार्यों में लगाया जाएगा. कई पार्षदों ने  इस बजट को लेकर सुझाव दिए कई पार्षदों ने अपनी आपत्ति भी जताई.


गाजियाबाद नगर निगम एक स्मार्ट सिटी कि ओर बढ़ रहा है


विकास कार्य को कैसे बढ़ाया जाए टैक्स वसूली कैसे की जाए इन सभी मुद्दों पर गहमा गहमी बनी हुई थी. कई बार पार्षद इस बोर्ड बैठक में हंगामा करते हुए नजर आए और सदन की कार्रवाई हंगामें के बीच चलती रही. गाजियाबाद नगर निगम एक स्मार्ट सिटी कि ओर बढ़ रहा है. स्मार्ट सिटी के कई प्रोजेक्ट थे जिन को पास किया गया. जल का संचालन कैसे पहुंचे स्वच्छ पेयजल कैसे पहुंचे प्रधानमंत्री की योजनाओं पर भी चर्चा हुई. कई ऐसे बिंदु थे जिन पर इस सदन में प्रस्ताव पास किए गए.


दो महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर हंगामें हुए जिसे लिख लिया गया है- महापौर आशा शर्मा 


गाजियाबाद नगर निगम बोर्ड बैठक में हंगामा हुआ इसको लेकर महापौर आशा शर्मा से बात की गई जिस पर उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों का हमने पक्ष सुना हमने हर बिंदुओं पर चर्चा की है. दो महत्वपूर्ण मुद्दे पर हंगामा था लेकिन उन मुद्दे पर भी हमने लिख लिया है. नगर निगम को एक प्रगतिशील राह पर ले जाना है.


गाजियाबाद नगर आयुक्त ने बताया लोकतांत्रिक व्यवस्था है. मल्टी लेवल पार्किंग को लेकर हंगामा था. स्मार्ट सिटी का यह प्रोजेक्ट है पार्किंग तो बनेगी इसके लिए जो भी हमारे पास प्रस्ताव हैं हम ऊपर पहुंचा देंगे. उसके लिये भी हम अपनी बात ऊपर रखेंगे लेकिन सदन को सही से संचालित किया है सभी पार्षदों की बात सुनी है. विकास कार्यों की रफ्तार को आगे बढ़ाना जो बजट हमने पास किया है. इससे एक नई रफ्तार मिलेगी.


यह भी पढ़ें.


Kanwar Yatra 2021 Cancelled: उत्तराखंड में इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा, धामी सरकार ने लिया बड़ा फैसला


यूपी की जनसंख्या नीति: विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी का जवाब, कहा- समस्या का समाधान जरूरी