UP Politics: 'अमेठी पर संसद में संग्राम', जानें- स्मृति ईरानी ने क्यों किया 40 एकड़ जमीन का जिक्र?
Budget Session: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने संसद में अमेठी (Amethi) की 40 एकड़ जमीन का जिक्र करते हुए उसपर मेडिकल कॉलेज के बदले गेस्ट हाउस बनाने का आरोप लगाया है.
Parliament Budget Session 2023: दिल्ली (Delhi) में संसद का बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के ओर से जमकर बयानबाजी हो रही है. लेकिन बुधवार को संसद में अमेठी (Amethi) भी चर्चा में रहा. इसकी चर्चा केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी (BJP) सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए 40 एकड़ जमीन का जिक्र किया.
स्मृति ईरानी ने कहा, "एक सज्जन जिनको अमेठी ने मैजिक दिखाया और विधानसभा के चुनावों में चार विधानसभा क्षेत्रों की सिक्योरिटी डिपॉज़िट भी जब्त कराई, ऐसे सज्जन ने हमारे प्रधान सेवक पर कटाक्ष किया. अमेठी के ओर से इस बात का जिक्र निश्चित रूप से करना चाहूंगी. 1981 में एक फाउंडेशन अमेठी में काफी विख्यात है, उसने वहां की सरकार से कहा. तब वहां सरकार किसकी थी वो इतिहास के विद्यार्थी जानते हैं."
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने सीएम योगी को लिखा पत्र, अब सपा और BSP ने क्यों खोल दिया मोर्चा?
40 एकड जमीन पर गेस्ट हाउस बनाने का आरोप
केंद्रीय मंत्री ने उसकी कॉपी दिखाते हुए आगे कहा, "वहां पर ये कहा गया कि आप हमे 40 एकड जमीन दे दो. हम अमेठी की जनता के लिए एक मेडिकल कॉलेज बना देंगे. 40 एकड़ जमीन का मैजिक केवल 623 रूपए में. केवल 623 रूपए का रेंट पर 30 साल तक अमेठी के गरीब नागरिकों को बार-बार ये कहा गया कि हम मेडिकल कॉलेज खोल देंगे. लेकिन अगर कोई आज अमेठी जाएगा तो देखेगा कि जिसपर वे मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कर रहे थे, उसपर उस परिवार के लिए गेस्ट हाउस बना है."
बीजेपी सांसद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी के द्वारा दी गई एक रिपोर्ट दिखाते हुए कहा, "इसमें एक मरीज की उल्लेख है. उसका दोष ये था कि वो उस जगह गया जहां इस परिवार का स्वामित्व है और अस्पताल चलता है. ये कहा जाता है कि अमेठी में उनके परिजनों ने वीडियो का एवीडेंस दिया. मरीज ने जाकर कहा कि मैं आयुष्मान भारत से जुड़ा हूं. पांच लाख रूपए में मुफ्त का इलाज होता है. आपका अस्पताल इसमें है, मेरा इलाज करिए. लेकिन उन्हें लौटा दिया गया. अब उनकी आवाज इस सदन तक नहीं पहुंचेगी क्योंकि उनकी मृत्यु हो गई है."