Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में पुलिस और एसटीएफ टीम को बड़ी सफलता मिली है. मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना पुलिस और मेरठ एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 शातिर हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री से 20 तमंचे, 2 मस्कट और अधबने तमंचो के साथ 4 कारतूस और भारी मात्रा में तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किया है. पुलिस की मानें तो विधानसभा चुनाव में डिमांड पर ईख के खेतों में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी.


आरोपियों को भेजा गया जेल
जनपद की बुढाना पुलिस और मेरठ एसटीएफ की टीम ने सेनपुर गांव के जंगलों से आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुखबिर सूचना पर छापेमारी करते हुए अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके से मेहताब और वारिश अली नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री से 20 बने तमंचों के साथ दो मस्कट और अधबने तमंचो सहित वेल्डिंग मशीन और तमंचे बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद किया. बहरहाल पुलिस अधिकारियों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमंचे की बढ़ती डिमांड को लेकर ईख के खेत में तमंचे बनाने का काम किया जा रहा था. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया.


ये भी पढ़ें:


Ayodhya News: सरयू तट पर विकलांग व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या से अफरा-तफरी, महिला ने बताया आंखों देखा हाल


UP Election 2022 : बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, कांग्रेस को लेकर कही यह बात