उत्तराखंड: हरिद्वार में कुंभ मेले को लेकर प्रशासन की तैयारी, गंगा घाट से लगे होटल, भवन एक रंग में दिखेंगे
हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन किया जाना है. इसके लिये स्थानीय प्रशासन ने हर की पौड़ी से लगे घाटों पर स्थित होटल,भवन सभी को एक रंग में रंगने की तैयारी की जा रही है.
हरिद्वार: कुंभ मेले को भव्य और सुंदर बनाने के लिए मेला प्रशासन द्वारा तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं. कुंभ को सनातनी रंग देने के लिए मेला प्रशासन द्वारा हरिद्वार हर की पौड़ी के गंगा किनारे तमाम होटल और धर्मशालाओं को एक ही रंग में रंगने का काम किया जा रहा है. यह काम काफी जोर-शोर से चल रहा है. मेला अधिकारी दीपक रावत द्वारा इस कार्य को कराने के लिए अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है. और उनके द्वारा लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर होटल और धर्मशाला वालों को दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. वही बीजेपी के जनप्रतिनिधि द्वारा मांग की गई है हर की पौड़ी सहित तमाम कुंभ क्षेत्र को एक ही रंग में रंगने का कार्य किया जाए जिससे कुंभ मेला भव्य और सुंदर दिख सके.
जिला प्रशासन ने दिया कलर कॉम्बिनेशन
कुंभ मेले के अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह का कहना है कि हर की पौड़ी गंगा घाट के नजदीक जितने भी होटल, धर्मशाला आवासीय भवन या व्यवसाय भवन है, सभी को जिला प्रशासन द्वारा कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है. सभी द्वारा कार्य किया जा रहा है. मेला प्रशासन चाहता है कि कुंभ से पहले एक ही रंग में शहर दिखाई दे, जिसे हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को अलग ही नजारा देखने को मिले.
एक ही रंग में दिखेंगे गंगा घाट
हर की पौड़ी के साथ संत बहुमूल्य क्षेत्र कनखल को भी एक ही रंग में रंगने की हरिद्वार नगर निगम नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के सभासद ने मांग की है. नगर निगम नेता प्रतिपक्ष गुड्डू अग्रवाल का कहना है कि कुंभ मेले में मेला प्रशासन द्वारा हरिद्वार हर की पौड़ी गंगा घाट के समीप भवनों को एक ही रंग में रंगा जा रहा है, जो भी श्रद्धालु कुंभ मेले में गंगा स्नान करने आएंगे उनको अलग ही अनुभूति प्राप्त होगी. मैं मेला प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि हर की पौड़ी के साथ हरिद्वार के तमाम कुंभ क्षेत्र को भी एक ही रंग में रंगा जाये.
ये भी पढ़ें.
UP: गोरखपुर में हुई अनोखी शादी, मंडप में मां और बेटी ने एक साथ रचाया ब्याह