Bulandshahr News: OYO होटल चलाने को लेकर जबरदस्त फायरिंग, एक युवक की गोली लगने से मौत, 3 गिरफ्तार
Bulandshahr Police: सीओ विकास सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल विकास को इलाज के लिए कैलाश हॉस्पिटल ले जाया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
![Bulandshahr News: OYO होटल चलाने को लेकर जबरदस्त फायरिंग, एक युवक की गोली लगने से मौत, 3 गिरफ्तार Bulandashahr News Youth died after the firing due to running OYO 3 arrested ANN Bulandshahr News: OYO होटल चलाने को लेकर जबरदस्त फायरिंग, एक युवक की गोली लगने से मौत, 3 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/e1dcff4ba3b2e2e9bc7f79f0559a95d21673166248044448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bulandshahr News: बुलंदशहर (Bulandshahr) के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब हमीरपुर-कुचेसर हाईवे गोलियों की आवाज से दहल उठा. दरअसल, यहां हाइवे पर दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई, जिसमें एक गुट के हमलावरों ने बीडीसी सदस्य के बेटे विकास की गोली मारकर हत्या कर दी और हमलावर मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि यह विवाद OYO होटल चलाने को लेकर हुआ, जिसमें दो पक्षों की मीटिंग होनी थी. मीटिंग के दौरान फायरिंग शुरू हुई और विकास नाम के युवक के गोली लग गई.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस गोली लगे युवक विकास को हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि मरने से पहले अस्पताल ले जाते समय विकास ने बयान दिया कि उसको गोली बंटी ने मारी है. मरने से पहले विकास का दिया बयान जमकर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.
क्या है पूरा मामला?
सीओ विकास सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले से चले आ रहे OYO होटल चलाने को लेकर दोनों पक्षों की मीटिंग होनी थी. मीटिंग के दौरान दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में फायरिंग हो गई. फायरिंग में एक युवक विकास के गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया.
सीओ ने आगे बताया कि घायल विकास को इलाज के लिए कैलाश हॉस्पिटल ले जाया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं मृतक के पिता गजेन्द्र की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ़ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसमें से 3 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: 'रेप और जान से मारने की धमकी, अखिलेश होंगे जिम्मेदार', BJP नेत्री ने दर्ज कराई FIR
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)