Bulandsahr News: शातिर चोर सलमान और ड्रग्स क्वीन सितारा की संपत्ति कुर्क, जानें- क्या-क्या किया गया सील?
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो शातिर बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. दोनों बदमाशों की लाखों की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर दिया है.
UP News: बुलंदशहर (Bulandsahr) पुलिस एक्शन मोड में है. एक तरफ लगातार अपराधियों के एनकाउंटर (Encounter) हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अपराधियों की संपत्ति कुर्क (Property attached) की जा रही है. आज बुलंदशहर कोतवाली नगर पुलिस और तहसीलदार सदर ने जिलाधिकारी के आदेश पर कोतवाली नगर क्षेत्र में ड्रग्स क्वीन सितारा (Drugs Queen Sitara) और शातिर चोर सलमान (Salman) की लगभग 49 लाख की संपत्ति कुर्क की गई. आपको बता दें कि ये दोनों अपराधी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं.
सितारा पर छह और सलमान पर 11 केस
टॉप 10 अपराधी सितारा द्वारा मादक पदार्थ का कारोबार किया जा रहा था. मादक पदार्थ बेच कर अर्जित की गई लगभग 42.67 लाख रुपये की संपत्ति की गई. ड्रग्स क्वीन का एक मकान क्षेत्रफल 125.52 वर्ग मीटर है जिसको कुर्क किया गया है. सितारा पर ड्रग्स खरीदने के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी सलमान द्वारा चोरी करके अर्जित की गई लगभग 6 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की गई. इसका साठ गज का मकान कुर्क किया गया है. सलमान पर 11 केस दर्ज हैं.
Sitapur News: सोशल मीडिया पर बहस के बाद युवक ने की फायरिंग, एक घायल, आरोपी गिरफ्तार
वहीं, एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर स्रायधारी की कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी सितारा की संपत्ति को चिह्नित कर कुर्क किया गया है. उस पर आधा दर्जन केस दर्ज हैं. साथ ही सलमान नाम के चोर पर 11 संगीन मुकदमे दर्ज हैं. उसपर एक मुकदमा दिल्ली में दर्ज है. उसकी संपत्ति लगभग 6 लाख रुपये की है जबकि सितारा की संपत्ति 42 लाख रुपये से अधिक की है. दोनों को कुर्क किया गया है. अन्य अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें -
Agra News: तीन महीने में ही जुर्माने से रेलवे की रिकॉर्ड कमाई, वसूले गए इतने करोड़