पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने हाईवे पर फरसे से काटा जन्मदिन का केक, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाईं धज्जियां
कोरोना काल में पूर्व विधायक गुड्डू पंडित एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पूर्व विधायक हाइवे पर बिना मास्क पहने हुए बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं.
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक गुड्डू पंडित का हाईवे किनारे समर्थक का जन्मदिन मनाने का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में गुड्डू पंडित सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बिना मास्क पहने कई युवाओं के साथ हाईवे पर कार की बोनट पर फरसे से केक काट रहे हैं. इस दौरान युवा नारेबाजी भी कर रहे हैं. यह वीडियो नोएडा जिले के थाना कासना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
बुलंदशहर जिले के डिबाई विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वो एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे इसी दौरान कुछ युवाओं ने उनको घेर लिया. युवाओं ने उनकी गाड़ी पहचान ली थी और गाड़ी के सामने आ गए थे. गाड़ी से बाहर निकलने पर पता चला कि एक युवक का जन्मदिन है उसी का केक काटा गया है. गुड्डू पंडित ने कहा कि केक काटने के बाद उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि 'करोना काल में आप लोग देश और समाज को समझने वाले लोग हो, कृपया ऐसा न करें.
फिलहाल, इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में डिबाई के पूर्व विधायक श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित लॉकडाउन के दौरान हाईवे किनारे जन्मदिन के केक काटने के दौरान दिखाई पड़ रहे हैं. पूर्व विधायक के साथ वहां कई गाड़ियां भी नजर आ रही हैं. इसका लाइव वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. पूर्व विधायक पर लॉकडाउन के दौरान नियमों को के कई मामले पहले ही दर्ज हो चुके हैं.