यूपी के बुलंदशहर में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. यहां पुलिस की मौजूदगी में नहर में बह रही एक लाश को एक युवक डंडे से पानी के बहाव की तरफ बहाता नजर आ रहा है, जबकि दावा किया जा रहा है कि पुलिस वहां खड़ी होकर लाश को अपने सीमा क्षेत्र से निकलने का इंतजार कर रही है. इसका वीडियो वायरल हो गया है.


मानवता को तार-तार कर देने वाला वीडियो बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के वलीपुरा नहर का है. जिसमें पुलिस लाश को पानी से बाहर निकलवाने की बजाए वहां तमाशबीन बनी खड़ी है. इस वीडियो को नहर के किनारे खड़े ने रिकॉर्ड कर लिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 


डंडे से लाश को आगे बहा रहा शख्स


वीडियो में साफ देखा गया कि एक युवक डंडे से लाश को आगे की तरफ बहा रहा है, जबकि पुलिस वहां मौजूद नजर आ रही है. जिस व्यक्ति की ओर से यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया, वह यह भी कहता हुआ नजर आ रहा है कि पुलिस के इशारे पर युवक की लाश को आगे बढ़ाया जा रहा है.


Aligarh: बच्चे की किडनैपिंग, फिरौती और फिर 3 घंटे में गिरफ्तारी, इस तरह पकड़े गए पांच बदमाश


पुलिस का जवाब


हालांकि बुलंदशहर एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी दावा कर रहे हैं कि वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी नहीं बल्कि होमगार्ड खड़ा हुआ है. एसपी पूरे मामले की जांच करके दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने का दावा तो कर रहे हैं, लेकिन सवाल यह कि सिपाही हो या होमगार्ड मगर ख़ाकी इतनी अमानवीय कैसे हो सकती है कि वह लाश को नहर से बाहर निकलवाने के बजाए अपने सीमा क्षेत्र से उस लाश के निकल जाने का इंतजार करे.


मालूम हो कि लावारिस लाश का अंतिम संस्कार कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को सरकार की ओर से 3400 रूपये दिए जाते हैं. ताकि लावारिस लाश का सही तरीके से अंतिम संस्कार हो सके.


ये भी पढ़ें


Etawah: इटावा में SSB जवान ने मंगेतर को धोखे से बुलाकर ले ली जान, जुलाई में तय हुई थी शादी