Bulandshahr Crime New: स्याना पुलिस और स्वाट टीम चिंगरावटी चौकी पर संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध कार और एक बाइक पर तीन व्यक्ति सवार आते हुए दिखायी दिये. वहीं पुलिस द्वारा रुकने का इशारा दिया गया तो बदमाश कार और बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगे. पुलिस व स्वाट टीम ने बदमाशों का पीछा किया. वहीं पुलिस से बचने के लिए कार और बाइक सवार बदमाशों ने ग्राम बर्रा रोड पर अपनी गाड़ी मोड़ दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. जबकि बाइक सवार बदमाशों ने अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में 2 बदमाश सतीश और आदेश गोली लगने से घायल हो गये. जबकि 1 अन्य बदमाश पप्पू को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके पास से 2 तमंचे, कारतूस, 1 कार व मोटरसाइकिल भी बरामद की है. बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है.
जानें क्या है पुरा मामला
घटना के संबंध में सीओ स्याना भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस के द्वारा औरंगाबाद स्याना रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार और बाइक को रुकने का इशारा किया गया. वहीं बदमाश रूकने के बजाय भागने लगे. जिसके बाद स्याना पुलिस व स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बीबी नगर रोड पर इनके द्वारा एक कार लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इनके पास से 2 तमंचे, कारतूस, 1 कार व मोटरसाइकिल भी बरामद की है. इस मामले में इन पर 118/23, 392 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. एनआई के अभिरक्षा में इन्हें भेजकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bulandshahr Crime: एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात बावरिया गैंग का इनामी बदमाश, हत्या और डकैती जैसे कई मामले थे दर्ज