Murder Case in Bulandshahr: खुर्जा नगर क्षेत्र में सेल्समैन आशुतोष शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को अवैध तमंचा, कारतूस और मृतक से लूटे गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. 16 अप्रैल की रात तीन बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. आशुतोष शर्मा अंग्रेजी शराब ठेके का सेल्समैन था. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश सामान लेकर फरार हो गए थे.
लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने बिछाया जाल
बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस की स्वाट टीम को सूचना मिली कि सेल्समैन आशुतोष शर्मा की हत्या करने वाले तीन लुटेरे बाइक पर सवार होकर आबदानगर की ओर से आने वाले हैं. पुलिस की सूचना पर स्वाट टीम ने कार्रवाई करते हुए बाइक सवार तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लुटेरों ने पूछताछ में आकाश, तालिब, सोनू नाम बताया. आरोपी खुर्जा के ही रहने वाले हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्त चेतावनी, बोले- बिना परमिशन ना निकले कोई जूलुस, धर्मस्थल पर ही हों कार्यक्रम
लूट का विरोध करने पर शराब ठेके के सेल्समैन की हत्या
शराब का ठेका बंद करने के दौरान बदमाशों ने सेल्समैन के पास मौजूद थैला को छीनने का प्रयास किया. सेल्समैन को डराने के लिए निकाला गया तमंचा चल गया और गोली लगते ही बदमाश सामान लेकर फरार हो गए. आरोपियों के पास से सेल्समैन का पर्स, 270 रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है. बदमाशों पर पूर्व में भी कई आपधारिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस उनका भी पूछताछ के बाद खुलासा कर सकती है. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
Lucknow News: लखनऊ में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, इन इलाकों में होगा पावर कट