(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: 3 फीट 7 इंच के अरशद को मिली दुल्हन, बैंड-बाजे के साथ सनरूफ कार से निकाह करने पहुंचा
Bulandshahr News: बुलंदशहर में फर्नीचर का काम करने वाले अरशद की उम्र 35 साल है, 3 फीट 7 इंच के हाइट होने की वजह से अरशद की शादी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
Bulandshahr Arshad Marriage: कहते हैं ना जोड़ियां आसमान से बनकर आती हैं. ऐसा ही मामला बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र से सामने आया है, जहां 3 फीट 7 इंच के दूल्हे को 3 फीट की दुल्हन आखिरकार मिल ही गई. 3 फीट 7 इंच के अरशद और 3 फीट की सोना की शादी सुर्खियों में बनी हुई है. हर कोई इन दोनों की जोड़ी को देख हैरान है.
बता दें कि फर्नीचर का काम करने वाले अरशद की उम्र 35 साल है, 3 फीट 7 इंच के हाइट होने की वजह से अरशद की शादी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अरशद के परिवार ने शादी के लिए काफी रिश्ते देखे पर कम लंबाई की कोई लड़की नहीं मिल रही थी. जिससे अरशद का परिवार काफी परेशान था और हाईट कम होने के कारण अरशद को शादी के लिए दुल्हन नहीं मिल रही थी. तभी एक रिश्तेदार ने अरशद के परिवार को बताया कि स्याना क्षेत्र के गांव बैरा मे कम लंबाई की युवती रहती है और दोनो एक ही मजहब से ताल्लुक रखते हैं.
इसके बाद दोनों के परिवार आपस में मिले और अरशद ने सोना को पसंद किया. जिसके बाद दोनों का रिश्ता तय हो गया. 3 फीट 7 इंच के अरशद को दूल्हे की वेशभूषा में देखने के लिए लोगों में होड़ लग गई. 3 फीट 7 इंच के अरशद का 3 फीट की दुल्हनिया के साथ निकाह 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर धूमधाम गाजे बाजे के साथ किया गया. अरशद सहारा सजाकर घर से निकला तो बारात देखने के लिए लोग पहुंचने लगे.
अरशद सनरूफ वाली कार में सवार होकर बैंड बाजे के साथ बारात लेकर नगर से गांव वैरा फिरोजपुर के लिए रवाना हुआ. अरशद ने बताया की लंबाई कम होने के कारण शादी में काफी परेशानी हो रही थी. कुछ दिन पहले ही पड़ोस के गांव में कम लंबाई की युवती की जानकारी मिली. दोनों परिवार की सहमति से निकाह तय हो गया. नव दंपति को आशीर्वाद देने के लिए नगर व क्षेत्र के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं शादी से अरशद के परिजनों व दोस्तों में खुशी की लहर है.