(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bulandshahr News: बुलंदशहर में सर्राफा व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा, दो के पैर में लगी गोली
Bulandshahr Crime News: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई जबकि एक को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.
Bulandshahr Police Encounter: यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) में स्वाट पुलिस रंगदारी मांगने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. ये मामला यहां के थाना कोतवाली क्षेत्र का है. जहां व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और एक बदमाश को पुलिस ने घेरकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को इन बदमाशों के पास से अवैध असलहा, कारतूस और बाइक बरामद की है.
पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़
खबर के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को स्वाट टीम और थाना कोतवाली नगर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में चैकिंग कर रही थी. इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि आज बदमाशों द्वारा सर्राफा व्यापारी प्रदीप कुमार मित्तल उर्फ गुड्डू से रंगदारी की मांग की गयी है. पुलिस टीम को तकनीकी माध्यमों से बदमाशों की वलीपुरा नहर की पटरी पर जाने की जानकारी मिली. तत्काल स्वाट टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए वलीपुरा नहर पटरी पर पहुंच गई और बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस को देखते ही बाइक सवार बदमाश भागने लगे.
पुलिस की फायरिंग में दो को गोली लगी
खुद को घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. जिनको गिरफ्तार किया गया लेकिन एक बदमाश मौके से फरार हो गया. जिसको बाद में पुलिस ने कॉम्बिंग कर कुछ दूरी से गिरफ्तार कर लिया. इन बदमाशों के पास से पुलिस को 3 तमंचे, 4 ज़िंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल व रंगदारी मांगने के लिए इस्तेमाल किये गए 2 लूटे गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इन बदमाशों के नाम जयदीप, तरुण और हितेश हैं. तीनों आरोपी शिकारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. हितेश पर जनपद बुलंदशहर में आधा दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज है.
सर्राफा व्यापारी से मांगी थी रंगदारी
आपको बता दें कि बीती 4 जून को थाना शिकारपुर क्षेत्र के मन्दिर से मोबाइल फोन लूट की घटना हुई थी जिसके बाद उसी दिन उस मोबाइल से सर्राफा व्यापारी प्रदीप कुमार मित्तल उर्फ गुड्डू को कॉल कर 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी थी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में धारा 384/507/504 दर्ज किया गया था. जिसके बाद आज फिर इन बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को से रंगदारी की मांग की थी.
UP Politics: महान दल के गठबंधन तोड़ने से अखिलेश यादव नाराज, गिफ्ट की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी ली वापस
पुलिस ने दी घटना की पूरी जानकारी
एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया व्यापारी प्रदीप मित्तल कोतवाली नगर में ज्वैलर की दुकान है और एक दुकान शिकारपुर में भी है. इनको 4 मई को एक धमकी आयी थी जिसमे इनसे रंगदारी मांगी गई थी. इस मामले में 5 मई को मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसकी जांच में पुलिस की टीमें लगाई गईं थी. पुलिस को पता चला कि शिकारपुर मंदिर से एक मोबाइल लूटा गया था. रंगदारी की कॉल उसी फोन से आ रही थी, जिसके बाद फोन बंद कर दिया जाता था.
बदमाशों ने आज फिर कॉल की तो उनकी लोकेशन निकलवा ली गई, जिसमें पता चला कि बदमाश बलीपुरा नहर के पास है. जिसके बाद पुलिस ने उनकी दबिश दी और तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसपी शलोक कुमार ने बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें-
Prayagraj Violence पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बड़ा बयान, कहा- इस वजह से हो रही हिंसा