UP News: प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने से नाराज हुआ प्रेमी, युवती के पिता की ईंट से कुचल कर दी हत्या
Bulandshahr News: इस खौफनाक हत्याकांड का खुलासा करते हुए बुलंदशहर पुलिस ने हत्या करने वाले दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ में हत्या की पूरी वारदात कबूल कर ली है.
Bulandshahr Murder: बुलंदशहर में प्यार पाने के लिए कत्ल कर देने का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पिता की महज इसलिए हत्या कर दी क्योंकि प्रेमिका का पिता अपनी बेटी की शादी कहीं और करना चाह रहा था. प्रेमी को ये बात इतनी नागवार गुजरी की उसने अपनी प्रेमिका के पिता की हत्या की साजिश रच अपने साथी के साथ मिलकर प्रेमिका के पिता की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी.
इस खौफनाक हत्याकांड का खुलासा करते हुए बुलंदशहर पुलिस ने हत्या करने वाले दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने हत्या की पूरी वारदात कबूल कर ली. युवती के पिता सुरेश के हत्यारे आसिफ और उसके दोस्त आरिफ हैं, जिन्होंने ईंट से कुचलकर सुरेश की हत्या कर दी. अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने से नाराज आसिफ अपनी प्रेमिका के पिता सुरेश को अपने रास्ते से हटा देना चाहता था. जिसके बाद आरिफ के साथ मिलकर आसिफ ने सुरेश की हत्या कर देना का प्लान बनाया और सुरेश को शराब पार्टी करने के बहाने से नहर के पास जंगलों में ले गया और सुरेश की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी.
वहीं सीओ क्राइम अन्विता उपाध्याय ने सुरेश हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 29 नवंबर को बुलन्दशहर के गांव ताजपुर, अल्लिपुर गिझोरी में नहर के पास जंगलों में एक सुरेश नाम के व्यक्ति का शव मिला था. जिसका मुकदमा सिकंदराबाद थाने में दर्ज किया गया था. वहीं म्रतक सुरेश के परिजनों ने मुकदमे में आसिफ को नामजद करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने हत्या की कडियां जोड़नी शुरू की तो पता चला कि मुकदमे में नामजद आसिफ का म्रतक की बेटी से प्रेम संबंध था और सुरेश अपनी बेटी का रिश्ता कहीं और तय कर दिया था. जिससे आसिफ गुस्सा था और उसने अपने दोस्त आरिफ के साथ मिलकर सुरेश को जंगल में ले जाकर ईंट से कुचलकर कर सुरेश की हत्या कर दी. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस में आलाकत्ल के साथ हत्यारे आसिफ और उसके दोस्त आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Basti News: कोर्ट में फिर पेश नहीं हुआ बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी, संपत्ति कुर्क का दिया आदेश