Bulandshahr News: बुलंदशहर में ऑटो-ट्रैक्टर की भिड़त में पिता-बेटी की मौत, गंगा स्नान के लिए निकले थे
बुलंदशहर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नदी में स्नान करने के लिए निकले पिता और बेटी की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में ऑटो रिक्शा और ट्रैक्टर (Auto-Tractor Collision) के बीच भिड़त में पिता और बेटी की मौत हो गई. ये दोनों गंगा स्नान के लिए अनूपशहर गए थे. यह दुर्घटना छतारी क्षेत्र में सोमवार रात हुई है. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को दी है.
इलाज के दौरान दोनों की मौत
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) बजरंग बली चौरसिया ने यहां बताया कि जिले के छतारी थानाक्षेत्र में छतारी-पहासू मार्ग पर सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे एक ऑटोरिक्शा और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि इस हादसे में ऑटोरिक्शा पर सवार विश्वपाल (47) और उसकी बेटी पूजा (21) गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों का अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाने के बाद इलाज शुरू किया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी ने दुर्घटना पर दी यह जानकारी
पुलिस अधिकारी बजरंग बली चौरसिया ने बताया कि विश्वपाल अपनी बेटी को लेकर सोमवार को गंगा स्नान करने के लिए अनूपशहर गया था. उनके अनुसार पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बीते सितंबर महीने में भी एक ट्रैक्टर रोडवेज की बस से टकरा गई थी जिसमें 14 लोग घायल हो गई थी जबकि एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी. पिछले दिनों ऐसी एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था कि सड़कों पर रात के समय अधिकांश दुर्घटनाएं चालक की नजर कमजोर होने और नशे की हालत में होने की वजह से हो रही है. हालांकि सोमवार रात हुई घटना की वजह का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें -
'अगर उनकी सरकार होती तो क्या कोविड वैक्सीन आती?' सीएम पुष्कर धामी का कांग्रेस पर निशाना