UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब शादी में आए दो पक्ष डीजे पर डांस को लेकर आपस में भिड़ गए. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक शराब के नशे में लड़ाई-झगड़ा शुरू हुआ था. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मामला बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बिरौली गांव का है जहां बीती रात एक फार्म हाउस में हापुड़ से बारात आई थी. शादी का जश्न चल रहा था और शादी में आए हुए बाराती डीजे की घुन पर जमकर डांस कर रहे थे. तभी रात लगभग 11 बजे दुल्हन पक्ष के ही दो गुट डीजे पर डांस करने को लेकर आपस में भिड़ गए. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर हथियार से हमला कर दिया. उस युवक की अस्पताल में मौत हो गई. युवक की पहचान महेंद्र ऊर्फ रिंकू के रूप में हुई है जो कि 32 साल का था. मृतक के परिजनों की तहरीर पर चार नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
चार आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस
पुलिस ने पांच में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. वहीं एसपी देहात बजरंग बली चौरसिया ने इस घटना पर डिटेल जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हापुड़ से एक बारात आई हुई थी जिसमें डीजे पर डांस करने को लेकर कन्या पक्ष के ही दो ग्रुप आपस में लड़ने लगे. इस दौरान एक युवक पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसको अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. चार लोगों को नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और एक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बाकियों की तलाश चल रही है. बताया जा रहा है कि झगड़ा करने वाले लोग शराब के नशे में थे.
ये भी पढ़ें -
UP News: हाईकोर्ट का फैसला, सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में जांच पूरी करने का निर्देश