UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर (Blind Murder) की गुत्थी को सुलझाते हुए मृत मानी जा चुकी महिला को जिंदा बरामद कर लिया है. पुलिस रूही नाज हत्याकांड (Ruhi Naaz Murder) की जांच कर रही थी, लेकिन जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वह जिंदा है और वह मेरठ में मिली. 


पति विदेश से आकर कर रहा था तलाश


बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के काजमपुर देवली के ताबिश का निकाह छह साल पहले बुलंदशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र की बीसा कॉलोनी में रहने वाली रूही नाज के साथ हुआ था. रूही नाज और ताबिश के दो बेटे हैं. शादी के बाद ताबिश रोजगार के चक्कर में सऊदी अरब चला गया. इसी साल फरवरी में रूहीना नाज अपने एक बच्चे के साथ अचानक गायब हो गई. परिवार वालों ने इसकी जानकारी ताबिश को दी. ताबिश भारत लौट आया और रूही नाज की तलाश में जुट गया, लेकिन रूहीनाज का कहीं भी सुराग नहीं लग पाया.


कोई सुराग ने मिलने पर दर्ज कराया केस


वहीं ताबिश ने शक की बुनियाद पर अपनी सास और साले अदनान के खिलाफ बुलन्दशहर नगर कोतवाली में हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज करा दी. पुलिस पड़ताल कर ही रही थी कि रूही नाज की इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट का पता पुलिस को चल गया. साइबर टीम और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आज रूही नाज और उसके बच्चे को मेरठ से बरामद कर लिया. रूही नाज पिछले आठ महीने से मेरठ में किराए के फ्लैट में रह रही थी. कत्ल की झूठी कहानी क्यों बनाई गई, इसकी तह तक जाने के लिए पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है.


UP News: '...तो हम किस खेत की मूली है', जब 2024 में गठबंधन के सवाल पर बोले ओपी राजभर


पुलिस ने मामले में दी यह जानकारी


वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी में बताया कि बुलंदशहर सिटी कोतवाली में ताबिश ने अपनी पत्नी और बेटे के कत्ल की एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर के आधार पर पुलिस जांच कर ही रही थी. पुलिस को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर रूही नाज के जिंदा होने का पता चला. पुलिस ने बुलंदशहर से रूही नाज और उसके बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. ताबिश ने कत्ल की झूठी कहानी क्यों लिखी, इसकी पड़ताल की जा रही है. 


ये भी पढ़ें -


Uttarakhand News: चंपावत के घटोत्कच मंदिर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, पहाड़ी संस्कृति को लेकर कही ये बड़ी बात