UP News: यूपी के बुलंदशहर (Bulanshahr) में पंचायत भवन (Panchayat Bhavan) की जमीन को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. खूनी संघर्ष उस वक्त हुआ जब आरोपी पक्ष जेसीबी लेकर निर्माणाधीन पंचायत भवन को गिराने के लिए मौके पर पहुंच गया. हालांकि इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
बुलंदशहर के कोतवाली अनूपशहर क्षेत्र के गांव बदरखा में ग्राम प्रधान पंचायत भवन का निर्माण करवा रहा है. पंचायत भवन की जमीन को लेकर पूर्व प्रधान को एतराज है. आरोप है कि पूर्व प्रधान का पक्ष गांव के कुछ लोगों को लेकर निर्माणाधीन भवन पर पहुंच गया और भवन को गिराने लगा. जिसका विरोध मौजूदा ग्राम प्रधान पक्ष ने किया. वहीं देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों ने सरेआम फायरिंग और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान एक महिला को गोली लग गई. उसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. फायरिंग से घटना स्थल पर भगदड़ और अफरातफरी मच गई.
तमंचा लेकर घूम रहे लोगों का वीडियो वायरल
वहीं इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग हाथ में तमंचे और डंडे भी लिए भी दिखाई दे रहे है. वहीं सूचना के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. सीओ अवंतिका उपाध्याय ने बताया कि बुधवार को सुबह 11.30 बजे ग्राम बदरखा में पंचायत भवन की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. उनका आपस में झगड़ा हो गया. इस दौरान गोली चलने से एक महिला की मौत हो गई. तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस झगड़े से संबंधित कुछ वीडियो हमारे हाथ लगे हैं, जिनकी जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -
UP Bypolls: नतीजों से पहले रामपुर और खतौली पर अखिलेश यादव का बड़ा दावा, मैनपुरी को लेकर कही ये बात