UP News: बुलंदशहर (Bulandshahr) में मंगलवार को पंजीकृत और गैर-पंजीकृत मदरसों का सर्वे (Madrasa) शुरू हुआ. एसडीएम सदर की अगुवाई में सर्वे टीम बुलंदशहर के ताजपुर स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया में पहुंची और इंतजामिया कमेटी के लोगों से एक-एक कर 12 सवाल पूछे गए. टीम के लोगों के हर सवाल का जवाब दिया. जांच में सामने आया कि मदरसे में हरियाणा और यूपी के 95 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. मदरसा का पंजीयन नहीं हुआ है और सर्वे टीम को बताया कि पंजीयण के लिए मदरसा बोर्ड में आवेदन किया हुआ है.
मदरसे की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आई टीम
मदरसा को फंडिंग कहां से मिलती है? इस सवाल पर इंतजामिया कमेटी के लोगों ने जानकारी की दी कि समाज के आपसी सहयोग से मदरसे का खर्च चलता है. राजस्व टीम ने मदरसे में अध्ययन कक्ष, वजू खाना और शौचालयों का भी निरीक्षण किया. सर्वे टीम मदरसा के इंतजाम से संतुष्ट नजर आई. वहीं पूरे मामले पर जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि शासन ने मदरसों के सर्वे का निर्देश नहीं दिया है. शासन ने जो निर्देश दिया है, उसमें जो रजिस्टर्ड मदरसे हैं पहले से ही उनका सर्वे होता रहता है.