बुलंदशहर: 32 साल की भागदौड़ के बाद हिंदुस्तान की बहु बनी पाकिस्तान की बेटी. भारत सरकार ने अब जाकर पाकिस्तान की बेटी को भारतीय नागरिकता दी है. निकाह के बाद पिछले 32 साल से फाखरा नौरीन एलटीवी पर बुलंदशहर में रह रहीं थीं. भारतीय नागरिकता मिलने पर फाखरा ने सरकार का शुक्रिया अदा किया है. फाखरा का परिवार भी भारत की नागरीकता मिलने से काफी खुश है. बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह पाकिस्तान की बेटी फाखरा नौरीन को भारतीय नागरिकता मिलने पर भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपा है.
19 दिसंबर 1988 को हुआ था निकाह
दरअसल, पाकिस्तान के झेलम की रहने वाली फाखरा नौरीन का 19 दिसंबर 1988 को बुलंदशहर के रहने वाले नसीम से निकाह हुआ था. निकाह के बाद फाखरा लगातार एलटीवी पर हिंदुस्तान में रह रंही थीं और बराबर भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए प्रयासरत थीं. फांखरा की मानें तो 50 साल की उम्र में जाकर उन्हें अब 32 साल बाद भारत की नागरिकता मिली है. भारत की नागरिकता मिलने से पूरा परिवार काफी खुश है और भारत सरकार का घन्यवाद कर रहा है.
यह भी पढ़ें: