(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: रामलीला के मंच से योगी पुलिस की कलयुगी रावणों को चेतावनी, कहा- 'अपराध किया तो खैर नहीं'
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में होने वाले महिला संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने के लिए महिला सशक्तिकरण अभियान चलाकर लगातार महिलाओं और छात्राओं को जागरूक कर रही है.
UP Crime News: बुलंदशहर में रामलीला के मंच से कलयुगी रावणों को एएसपी अनुकृति शर्मा ने संदेश देते हुए महिलाओं को जागरूक किया और अपराधियों को चेतावनी दी कि अपराध किया तो उनकी खैर नहीं. बुलंदशहर के रामलीला मैदान में रामलीला के मंच से एएसपी अनुकृति शर्मा अपनी महिला सिपाहियों के साथ महिला संबंधित अपराध पर लगाम लगाने के लिए संदेश देरी नजर आईं.
महिला संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण अभियान चलाकर लगातार महिला संबधी अपराधों पर लगाम लगा रही है. वहीं एएसपी अनुकृति शर्मा महिला सिपाहियों के साथ बुलंदशहर में चल रही रामलीला में पहुंची. इस दौरान उन्होंने मंच से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रामलीला देखने पहुंची महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि यदि कोई भी संदिग्ध लोग आपको परेशान करते हैं या घूरें तो उनको इग्नोर ना करें. उनका विरोध करें और पुलिस को सूचना दें. वह स्कूल की छात्राओं को गुड़ टच और बेड टच के बारे में भी समय समय पर जानकारी दे रही हैं.
इसके अलावा पुलिस कैसे छेड़छाड़ व अन्य महिला संबंधित अपराध में महिलाओं की मदद कर सकती है उसकी जानकारी दी. इस क्रम में एएसपी अनुकृति शर्मा लगातार गांव-गांव जाकर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत छात्राओं और महिलाओं को जागरूक कर रही हैं. यदि कोई भी व्यक्ति द्वारा किसी छात्रा व महिला को परेशान किया जा रहा हो तो वहीं उसका तुरंत विरोध करे और इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को महिला हेल्पलाइन 181,1090 व 112 को दे. वह यहां कॉल करके आसानी से पुलिस से मदद ले सकती हैं. वहीं पुलिस लगातार स्कूल, कॉलेज व बाजारों में भी ऐसे मनचलों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, जो युवक आती-जाती महिलाओं व छात्राओं को घूरते रहते हैं या फिर पीछा कर उनको परेशान करते है.