Bulandshahr News: दामाद की गर्दन काटकर गड्ढे में दबा दिया सिर, ससुर और साले समेत 3 गिरफ्तार, जानिए वजह
बुलंदशहर (Bulandshahr) पुलिस ने सोमवार को गोपाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसके ससुर और साले समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गोपाल की हत्या 24 मई को हुई थी.
![Bulandshahr News: दामाद की गर्दन काटकर गड्ढे में दबा दिया सिर, ससुर और साले समेत 3 गिरफ्तार, जानिए वजह Bulandshahr Atrauli Aligarh Gopal Murder case police 3 arrested including father-in-law and brother-in-law ann Bulandshahr News: दामाद की गर्दन काटकर गड्ढे में दबा दिया सिर, ससुर और साले समेत 3 गिरफ्तार, जानिए वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/5cc857aa277960a87deb0c62e4229212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बुलंदशहर (Bulandshahr) पुलिस ने सोमवार को गोपाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 24 मई को एक व्यक्ति का सिर कटा शव थाना अतरौली (Atrauli) जनपद अलीगढ़ (Aligarh) के जादोंपुर बंबे (Jadonpur Bambe) के पास मिला था. अगले दिन 25 मई को उसका सिर थाना डिबाई (Dibai) क्षेत्रांतर्गत ग्राम बामनी (Bamani) के जंगल में मिला था.
जिसकी पहचान गोपाल पुत्र किशोरीलाल (32 साल) के रूप में हुई है, जो ग्राम रल्ला थाना डिबाई जनपद बुलंदशहर के रहने वाले थे. इस घटना के संबंध में मृतक के मामा के लड़के अरविंद कुमार ने थाना डिबाई में मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी और अन्य अज्ञात विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था.
कौन हुआ गिरफ्तार?
जिसके बाद पुलिस जांच में मृतक गोपाल के ससुर होराम सिंह, साले ब्रजेश कुमार और ससुर का बहनोई विजय सिंह द्वारा हत्या करने की बात सामने आई. वहीं 6 जून को सुबह थाना डिबाई पुलिस एक सूचना के आधार पर हत्या में शामिल मृतक के ससुर होराम सिंह और साले ब्रजेश को धर्मपुर रोड़ पंचमुखी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपियों की निशांदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया दरांती भी घटनास्थल के पास खेत से बरामद कर ली गयी है.
क्या बोले आरोपी?
वहीं पूछताछ में पुलिस को आरोपियों ने बताया कि मृतक गोपाल आये दिन शराब पीकर अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ अमानवीय व्यवहार करता था. उसके साथ काफी मारपीट करता था. उसके ससुर होराम सिंह ने भी कई बार उसको समझाया गया लेकिन वह शराब पीकर लड़ाई, झगडा और अपने ससुर को भी अपमानित करता था. गोपाल की सास अपनी बेटी लक्ष्मी की देखभाल करने गोपाल के घर गयी थी, तो गोपाल ने अपनी सास के साथ भी दुर्व्यवहार कर मारपीट की.
कैसे की थी हत्या?
23 मई को गोपाल की ससुराल ग्राम बामनी में सगाई थी. जिसमें गोपाल भी गया था और होराम सिंह का बहनोई विजय सिंह भी आया हुआ था. सभी लोग रात्रि में बैठकर शराब पी रहे थे. होराम सिंह द्वारा गोपाल को ज्यादा शराब पिला दी थी, उसके बाद नशे में होकर गोपाल अपने ससुर के साथ मारपीट करने लगा और गाली गलौज करता हुआ, जिसके बाद वो खेतों की तरफ भागने लगा. तीनों लोग भी उसके पीछे खेतों की तरफ भागे और भागते हुए गोपाल खेत में गिर गया.
जहां पर होराम सिंह, ब्रजेश और विजय सिंह द्वारा चारा काटने की दरांती से उसकी गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी और सिर को वहीं गड्ढा खोदकर छुपा दिया था. उसके धड़ को जनपद अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र दादों के पास ले जाकर बंबे में फेंक दिया था. फिलहाल पुलिस ने तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: नूपुर शर्मा के समर्थन में आईं साध्वी प्राची, बोलीं- उन्हें सच बोलने की सजा मिल रही है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)