UP News: 'सुशासन दिवस' पर बुलंदशहर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में सरकार जो पाप छोड़ गई थी, उन पापों को दूर करने का काम हमारी सरकार कर रही है. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि नफरत बीजेपी नहीं बल्कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) फैला रहे हैं. कांग्रेस के कार्यकाल में भारत का विभाजन हुआ. राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा ढाका और इस्लामाबाद से शुरू करनी चाहिए.


निकाय चुनाव में टिकट देने के मामले में भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'बीजेपी के असंख्य कार्यकर्ता है. कुछ को चुनाव लड़ने का मौका मिला कुछ को नहीं. जिन लोगों को अब मौका नहीं मिलेगा उनका नाम आगे बढ़ाया जाएगा. नगर पालिका और नगर निगम के चुनाव होने हैं. मामला कोर्ट में है इसलिए 27 दिसंबर को उस पर निर्णय आएगा जो भी निर्णय होगा सरकार उस पर आगे बढ़ेगी. हम लोग हमेशा के सिंबल पर चुनाव लड़ते हैं. पूरी तैयारी के साथ में चुनाव में जाना है.' वहीं मायावती के धर्मांतरण वाले ट्वीट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'धर्मांतरण के विषय में एक कानून है उसी हिसाब से चीजे आगे बढ़ती है. मायावती जी ने किस परिपेक्ष में यह बातें कहीं हैं यह पहले भी बता सकती हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. सब को साथ ले किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करती. सबको साथ लेकर चलती है और देश के प्रधानमंत्री जी का जो संकल्प है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास, उसी फार्मूले पर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं और इसी आधार पर हमने सबके लिए योगी जी मोदी जी की सरकार ने काम किया है.' 


कोरोना पर अखिलेश यादव के बयान पर दिया जवाब


वहीं, कोरोना वायरस को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'करोना एक वैश्विक महामारी है. उसका परिणाम दुनिया देख चुकी है. हमारी सरकारों ने मोदी जी के नेतृत्व में सभी राज्यों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की क्या स्थिति है, उस पर ध्यान दे रहे हैं. जब वैक्सीन आई, टीकाकरण हुआ बड़ा अभियान देश में चला. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की वैक्सीन है, लगवाना नहीं है. राजनीतिक दल जीवनरक्षक में भी राजनीति ढूंढ रहे हैं कि उन्हें ही पता है कि उनकी क्या मंशा है.'


ये भी पढ़ें -


UP: कथावाचक देवकीनंदन महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सीएम योगी से की एक्शन लेने की अपील