Bulandshahar Crime News: बुलन्दशहर के स्याना में 2 अप्रैल को दिनदहाड़े बैंक में 18 लाख की लूट करने वाले तीन नकाबपोश बदमाशों को 36 घंटे के अंदर पुलिस और स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मुठभेड़ में तीनों बदमाश रवि, सागर और चिराग के पैर में गोली लगी है. वही पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई धनराशि के साथ अवैध तमंचे, मोटरसाइकिल और बैक भी बरामद कर लिए है. इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस लूट का खुलासा करने वाली टीम को 1 लाख रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है. 


सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच


दरअसल 2 अप्रैल को यहां के स्याना क्षेत्र में तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में घुसकर तमंचे की नोक पर काउंटर से 18 लाख की नगदी लूटकर फरार हो गए थे. दिनदहाड़े हुए इस लूटकांड से हड़कंप मच गया था. पुलिस ने बैंक से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.


पुलिस मुठभेड़ में 3 आरोपी गिरफ्तार


बीती रात जब पुलिस स्याना रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी, तो पुलिस को स्याना की तरफ एक मोटरसाइकिल तेजी से आती दिखी. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाश महाकाल की तरफ भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने उनकी घेराबंद करने की कोशिश तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इन बदमाशों के पास तीन बैग थे जिसमें 11 लाख 73 हजार 500 रुपये थे. इसके साथ ही पुलिस को उनके पास से एक पिस्टल कारतूस व दो तमंचे भी बरामद हुए हैं. 


पुलिस ने बरामद किए लूट के पैसे


एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने बैंक से 13 लाख 23 हजार 500 रुपये की लूट की ती. जिसमें 11,73,500 रुपये बैग में थे और डेढ़ लाख रुपए एक बदमाश अपने भाई को दे दिए थे उसकी भी बरामदगी की जाएगी.  इन बदमाशों के नाम चिराग, सागर व रवि हैं. ये तीनों स्याना थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. जिसमें से रवि चौधरी मुख्य आरोपी है. उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है. 


यह भी पढ़ें: 


Lakhimpur News: लखीमपुर खीरी में फिर चला 'बाबा' का बुलडोजर, जेल में बंद गांव प्रधान की अवैध संपत्तियों पर हुई ये कार्रवाई


Dehradun: देहरादून सचिवालय के बाहर खड़ीं हैं दर्जनों एंबेसडर कार, जानें अफसरों ने क्यों बनाई एंबेसडर से दूरियां?