UP Election 2022: बुलंदशहर में यूपी सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता अनिल शर्मा के बेटे पर चुनाव से पहले लोगों में पैसे बांटने का आरोप लगा है. अनिल शर्मा के बेटे कुश शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो लोगों को पैसे बांटते दिख रहे हैं. ये वीडियो वायरल होते ही प्रशासन फौरन हरकत में आया और बीजेपी नेता अनिल शर्मा को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. 

 

मतदाताओं में पैसे बांटते दिखे मंत्री पुत्र

 

अनिल शर्मा के बेटे कुश शर्मा का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो ब्लैक कार में सवार हैं और चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को 100-100 रुपये बांटते हुए दिख रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद जिला निर्वाचन दफ्तर ने इस मामले को फौरन संज्ञान में लिया और शिकारपुर के उपजिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने अनिल शर्मा के खिलाफ नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में उन्होंने सवाल किया है कि आपके समर्थक और कार्यकर्ता द्वारा प्रचार के दौरान नोट बांटे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जो संलग्न है, 24 घंटे में बताएं कि क्यों न आप के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में विधिक कार्यवाही की जाए. 

 

अनिल शर्मा को अपना जवाब देने के लिए प्रशासन ने 24 घंटे का समय दिया है. देखना होगा कि वो इस मामले में क्या सफाई देते हैं और प्रशासन की तरफ से उन पर क्या कार्रवाई होती है. यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होने है. बुलंदशहर में पहले चरण में चुनाव होना है जिसके लिए 10 फरवरी को मतदान किए जाएंगे. चुनावों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. 

 

ये भी पढ़ें-