UP News: बुलंदशहर (Bulandshahr) नगर कोतवाली क्षेत्र के धमेडा रोड स्थित मदरसे (Madrasa) में शव मिला है. एक 9 साल के मासूम की खून से लथपथ लाश मदरसे की छत पर पड़ी मिली. मासूम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी के 14 वर्षीय सहपाठी मदरसा छात्र ने सिर पर ईंट से वार करके की थी. जबकि इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी छात्र को तत्काल हिरासत में लेते हुए मामले की जांच शरू कर दी है. 


क्या है मामला?
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के धमेडा रोड स्थित मदरसे की है. जहां 14 वर्षीय हत्यारोपी छात्र ने 9 वर्षीय मासूम छात्र को छत पर ले जाकर उसपर ईंट से हमलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी द्वारा मृतक के सिर और चेहरे पर वार कर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जहां मृतक मासूम छात्र को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, तो वहीं नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस उससे अभी भी पूछताछ कर रही है.


Azam Khan की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही दिक्कत


क्या बोली पुलिस?
मृतक के दादा अब्दुल रब का कहना है कि कल बच्चे का पिता बच्चे को पढ़ने के लिए मदरसे में कर गया था. हमारी पुरानी रंजिश वाले है उनके ताऊ के लड़के ने पहले भी मेरे एक लड़के को मारा. जिसका 307 में कोतवाली में मुकदमा दर्ज है. उसने बच्चे का कत्ल कर दिया, पहले फांसी लगाकर ईंटो से मारा, जिसके बाद बच्चे की बॉडी मदरसे के ऊपर मिली है.


बुलंदशहर एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मृतक मासूम और नाबालिग हत्यारोपी पड़ोसी गांव के ही रहने वाले हैं. हालांकि हत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं, लेकिन पुलिस हत्यारोपी से पूछताछ कर इस निर्मम हत्या के कारणों की तलाश में जुटी है. पुलिस जल्द हत्या करने के कारण का खुलासा करने का दावा कर रही है.


ये भी पढ़ें-


UP IPS Transfer: यूपी में 11 IPS अफसरों का तबादला, संतोष कुमार सिंह बने वाराणसी के AC