UP News:


बुलंदशहर केमिकल फैक्ट्री में हुए धमाके मामले में फैक्ट्री संचालक राजकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही आरोपी राजकुमार का साथी प्रशांत और भाई प्रमोद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजकुमार केमिकल से पेंट बनाने का काम करता था, आरोपी राजकुमार अति ज्वलनशील केमिकल का सप्लायर है, केमिकल ब्लास्ट में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही एक महिला अभी भी गायब बताई जा रही है. बुलंदशहर सिटी कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने राजकुमार, प्रशांत और प्रमोद को गिरफ्तार किया है.


इस धमाके को लेकर पुलिस ने बताया कि यह धमाका केमिकल भरे दो ड्रम में हुआ था, इसकी आवाज दूर-दूर तक महसूस की गई थी. राजकुमार से पुलिस की टीमें अभी भी पूछताछ कर रही हैं. वहीं फैक्ट्री में हुए धमाके में 1 मासूम समेत 5 लोगों की मौत हुई थी. अगर समय रहते पुलिस ने अपनी ड्यूटी निभाई होती तो 5 लोगों की जान बच सकती थी, शहर से सटे इलाके में खेतों के बीचों-बीच अवैध केमिकल फैक्ट्री चलाई जा रही थी. वहीं शहर में राजकुमार के ठिकानों से भी भारी तादाद में केमिकल का जखीरा बरामद हो चुका है. इस घटना में 5 जान जाने बाद बुलंदशहर पुलिस जागी है. इस घटना स्थल के पुलिस चौकी क्षेत्र के किसी भी संबंधित पुलिसकर्मी पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है. 


वहीं इस मामले को लेकर एसपी सिटी बुलंदशहर सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि वहां पर जो फैक्ट्री चलाई जा रही थी वो राजकुमार नाम के व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही थी. उसकी गिरफ्तारी कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम द्वारा की गई है. उसके साथ ही एक साथी प्रशांत और उसके भाई प्रमोद  को भी गिरफ्तार किया गया है. संचालन में इसके भाई विनोद की भी भूमिका थी जो इस घटना में मारा गया है, इससे जब पूछताछ की गई तो इसने बताया कि वो वहां पर पेंट की एक फैक्ट्री चलाता था. उसमें क्लीयर लॉकर नामक पदार्थ बनाना बताया गया और रबर पेंट, वाटर प्रूफ पेंट और सामान्य पेंट वहां बनाना बताया गया.


आरोपी द्वारा ये भी बताया गया कि वहां पर नीचे उसकी भाभी कभी कभी पाय या खाना भी बनाती थी. संभावना जताई जा रही है कि ऐसा हुआ हो जिससे ये घटना हुई है. उसके पास जो भी पदार्थ पाए गए हैं उनके बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है, लगातार पूछताछ की जा रही है. हमारी एक्सपर्ट टीम द्वारा भी वहां से सेंपल लिए गए हैं, उसका परीक्षण कर रहे हैं. सभी साक्ष्य इसमें इकट्ठा किए जा रहे हैं, अभी इनको न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस हादसे में अभी तक पांच लोगों के शव मिले हैं जिनका पंचनामा कर के पोस्टमार्टम कर लिया गया है.


Mussoorie Bus Accident: मसूरी-देहरादून मार्ग पर दर्दनाक बस हादसा, मां-बेटी की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख