UP News: बुलंदशहर (Bulandshahr) के छतारी (Chhatari) इलाके में स्कूल से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए कक्षा दो के छात्र हर्ष का शव मिला है. छात्र का शव अलीगढ़ (Aligarh) के हरदुआगंज (Harduaganj) इलाके में स्थित सिंकदरपुर मछुआ (Sikandarpur Machhua) के रजवाहे में पड़ा मिला है. हर्ष करीब 24 घंटे पहले स्कूल से लापता हुआ था. हर्ष के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी. लेकिन पुलिस हर्ष को तलाश नहीं सकी और रविवार को हर्ष का शव मिलने से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया.


कौन हैं कातिल?
शनिवार को हर्ष के स्कूल की छुट्टी के बाद अपरहण कर लिया गया था. जबकि हत्यारों ने हर्ष की हत्याकर उसका शव अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मछुआ रजवाहे में फेंक दिया. घटना के बाद हर्ष के परिजनों में रोष है. जबकि पीड़ित परिवार यह नहीं समझ पा रहा है कि आखिर मासूम हर्ष के कातिल कौन हैं?


Uttarakhand News: सोमवार को देहरादून पहुंचेंगी NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू, स्वागत की तैयारियों में जुटी बीजेपी


पुलिस भी यह नहीं समझ पा रही है कि आखिर इस मासूम से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है. फिलहाल घटना के बाद हर्ष के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं मासूम का शव मिलने के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने पनड्रावल चौकी के बहार रोड जाम कर हंगामा कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने बामुश्किल परिजनों को समझाया.


क्या बोले एसएसपी? 
वहीं एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि थाना छतारी क्षेत्र में एसआर इंटरनेशनल स्कूल में 7 वर्षीय मासूम पढ़ता था. शनिवार को वह अपने घर नहीं पहुंचा, जिसके बाद से पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस लगातार मासूम की तलाश कर रही थी. मगर शनिवार को जनपद अलीगढ़ के नहर में मासूम का शव पड़ा मिला है. फॉरेंसिक टीम मौके पर सबूत जुटा रही है. वहीं पुलिस की 6 टीमें लगाई गई है. जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा. परिजनों के कहने पर स्कूल के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Gorakhpur News: गोरखपुर में होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट स्थापित करेगी यूपी सरकार, ईको टूरिज्म बोर्ड का भी होगा गठन