एबीपी गंगा। यहां बुलंदशहर के शिकारपुर में अपने पिता के जेल जाने से परेशान पीड़ित भाई-बहन ने महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखकर अपना जीवन यापन, शिक्षा, खाना-पीना और पिता की जमानत की गुहार लगाई है। महामहिम राष्ट्रपति की तरफ से जब बुलंदशहर प्रशासन को समस्या के समाधान करने के निर्देश आए तो अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंच समस्या का जायजा लिया। हालांकि, हालात कुछ और निकले लेकिन मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के कारण प्रशासन अब तारीख का इंतजार कर रहा है।
दरअसल, शिकारपुर क्षेत्र में दो बच्चे अपने पिता के जेल जाने से परेशान हैं। मां का देहांत हो चुका है और बुआ इन बच्चों की देखभाल कर रही है। कुछ दिन पहले इन बच्चों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा कि वह और उसका भाई भुखमरी के कगार पर हैं और शिक्षा का भी कोई साधन नहीं हो पा रहा है। साथ ही पिता जेल में हैं। जिनको फर्जी तरीके से फंसाया गया है। उनकी जमानत भी नहीं हो पा रही है।
पत्र पर महामहिम राष्ट्रपति की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार और बुलंदशहर प्रशासन के माध्यम से खुर्जा प्रशासन कथित पीड़ितों के घर पहुंचा। यहां अधिकारियों की टीम ने मीडिया को बताया परिरवा का कहना है कि खाने और पढ़ाई के लिए उनके रिश्तेदारों द्वारा मदद की जा रही है। हालांकि, पिता जेल में होने के कारण हालत गंभीर बने हुए हैं। वहीं, ये भी जानकारी मिली कि इनके पिता की अगले महीने तक जमानत होने की संभावना है।