Bulandshahr Crime: यूपी के बुलंदशहर में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर जमकर खूनी संघर्ष हुआ. साथ ही कांच की बोतले भी फेंकी गईं.  खूनी संघर्ष की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई,  जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. 


ये तस्वीरें बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र की है जहां एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. आप देख सकते है इन तस्वीरों में कैसे लोग एक दूसरे के खून के प्यासे होकर आपस में पत्थरबाजी करते नजर आ रहे है. साथ ही आप देख सकते है कि कुछ लोग पास ही में मौजूद एक दुकान से कांच की बोतलें उठाकर मार रहे है. 


4 हजार रुपयों के लिए यूपी में खूनी खेल


आपको बता दे कि ये खूनी संघर्ष 4 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर हुआ. वहीं पथराव के इस खूनी खेल की घटना पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गयी. इस खूनी संघर्ष में महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए,  जिनको उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.


वहीं पत्थरबाजी कर रहे लोगों को पुलिस (Police) ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से पहचान करते हुए हिरासत में लिया है.  तो वहीं कुछ लोग अभी भी फरार हैं,  जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है. पुलिस उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए आनन फानन में इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 


सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पुसिस कर रही तलाश


घटना की जानकारी देते हुए एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया (Bajrang Bali Chaurasiya) ने बताया कि थाना पहासू (Pahasu) क्षेत्र में एक ही समुदाय के दो पक्षों में 4 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर पत्थरबाजी की गई. दोनो तरफ से महिला सहित 8 लोगो को हिरासत में लिया गया है. दोनो ही पड़ोसी हैं.  वही मौके पर अब शांति व्यवस्था कायम है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पत्थरबाजी और कांच की बोतल फेंकने वाले सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर रही है. सभी पर सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा.


ये भी पढ़ें: UP News: 'वंशवादी पार्टियों ने किया गठबंधन', I.N.D.I.A गठबंधन पर बरसे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह