Bulandshahar News: MA पास फल वाला, बीएससी पास नारियल वाला, PM के जन्मदिन पर कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यक्रतों ने कहा कि पूरा देश आज मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मना रहा है
![Bulandshahar News: MA पास फल वाला, बीएससी पास नारियल वाला, PM के जन्मदिन पर कांग्रेस का प्रदर्शन bulandshahr Congress celebrated unemployment day on PM Modis birthday ann Bulandshahar News: MA पास फल वाला, बीएससी पास नारियल वाला, PM के जन्मदिन पर कांग्रेस का प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/17/ce59ca7c29226911cbe36edf2cb125951663412000010553_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress Celebrated Unemployment Day: बुलंदशहर में शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर फल लगाए. जिसमें MA पास फल वाला और B.sc पास नारियल वाले के नाम की तख्ती लगाकर फल बेचे गए.
बीते विधानसभा चुनाव में शिकारपुर क्षेत्र से लड़े कांग्रेस प्रत्याशी जियाउर रहमान ने कलेक्ट्रेट के बाहर अपने समर्थकों के साथ ठेला लगाया और फल बेचते नजर आए. वहीं कांग्रेस कार्यक्रतों ने कहा कि पूरा देश आज मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मना रहा है.आज ट्विटर पर सबसे ज्यादा राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ट्रेंड कर रहा है. मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वायदा बेरोजगार युवकों से किया था, क्या मोदी के 8 चीते करोड़ों लोगों को रोजगार दे सकते हैं.
युवाओं के साथ भेदभाव क्यों
कार्यकर्ताओं ने कहा कि अग्नि वीरों को मात्र 4 साल के लिए भर्ती किया जा रहा है. वही अमित शाह का बेटा 6 साल के लिए बीसीसीआई का सेक्रेटरी बनाया गया है. आखिर ऐसा भेदभाव क्यों. हम आज मोदी के जन्मदिन पर प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर आपको सद्बुद्धि दें, दीर्घायु दें और अच्छा स्वास्थ्य दे, ताकि वह देश के बेरोजगारों के लिए रोजगार के साधन जुटा सकें.
डिग्री लेकर बेरोजगार बैठे
कांग्रेस नेता जियाउल रहमान ने बातचीत करते हुए कहा कि आज हिंदुस्तान का युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहा है. हम भी आज बेरोजगार दिवस मना रहे हैं. ये इसलिए मना रहे हैं क्योंकि मोदी ने 2 करोड़ प्रति वर्ष रोजगार देने का वादा किया था. आठ साल बीत गए लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि आज एमए पास हैं, रोजगार नहीं है. बीएसई पास है रोजगार नहीं है. ऐसे तमाम युवा सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उत्तरप्रदेश ही नहीं पूरे देश का युवा डिग्रियां लेकर घर बैठा हुआ है.
ये भी पढ़ें
Lakhimpur News: लखीमपुर के भीरा में युवती से दुष्कर्म के दो गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी निलंबित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)