Crime News: बुलंदशहर पुलिस ने रविवार को एक डॉक्टर के बेटे का शव बरामद किया. डॉक्टर का आठ साल का बेटा पिछले दो दिनों से लापता था. देबाई की क्षेत्राधिकारी वंदना शर्मा ने रविवार को कहा कि बच्चे का शव छतरी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था. डॉक्टर के दो बर्खास्त कर्मचारियों निजाम और शाहिद को शुक्रवार रात को बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उन्हीं के बयान के आधार पर बच्चे का शव बरामद किया गया.


दो कर्मचारियों को किया गया है गिरफ्तार
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि बच्चे के पिता ने शुक्रवार शाम को अपने बेटे के लापता होने के तुरंत बाद पुलिस को मामले की सूचना दी थी और पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई थी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर के दो पूर्व कर्मचारियों को हिरासत में लिया और बच्चे के अपहरण के सिलसिले में उनकी कथित भूमिका को लेकर उनसे पूछताछ की थी.


कंपाउंडर के रूप में काम कर रहे थे आरोपी
आपको बता दें कि डॉक्टर के बेटे की हत्या करने वाले दोनों आरोपी पहले कंपाउंडर के रूप में काम कर रहे थे. दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह स्वीकार किया. उन्होंने पुलिस से बताया कि डॉक्टर से बदला लेने के लिए बच्चे का अपहरण किया और उस मासूम बच्चे की हत्या कर दी. इस घटना के पीछे का कारण  डॉक्टर ने दो साल पहले उन्हें उनके काम में कुछ गलती करने के लिए निकाल कर दिया था.


यह भी पढ़ें-


Urmila Matondkar: 47 साल की उर्मिला मातोंडकर कब बनेंगी मां, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब!


UP Election 2022: कासगंज में राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, जिन्ना और गन्ना के मुद्दे पर कही ये बात