Bulandshahr Crime News: पुलिस के हत्थे चढ़े झोलाछाप डॉक्टर शाहदाब मर्डर केस के दोनों आरोपी, जानें कैसे दिया था हत्या को अंजाम?
Bulandshahr Doctor Murder Case: बुलंदशहर में 8 मई को झोलाछाप डॉक्टर शाहदाब हत्याकांड के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Bulandshahr News: बुलंदशहर में गुलावठी थाना क्षेत्र में 8 मई को झोलाछाप डॉक्टर शाहदाब हत्याकांड में शामिल 25 - 25 हजार रुपए के दो इनामी बदमाशों काशिफ और अशरफी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से दो पिस्टल, आठ कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. 8 मई को गुलावठी थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर कि ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर क्लीनिक के अंदर हत्या कर दी गई थी जिसमें की घटना को अंजाम देने में शामिल बदमाश काशिफ व अशरफी दोनों फरार चल रहे थे.
दोनों पर पुलिस ने की थी इनाम की घोषणा
जिन पर पुलिस द्वारा 25 -25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. लगातार पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. बीती रात लगभग 1:00 बजे पुलिस सूचना के आधार पर सिकंदराबाद रोड फ्लाईओवर के पास चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बंदमशों के पास से पुलिस ने 2 पिस्टल 8 कारतूस एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. वहीं झोलाछाप डॉक्टर शादाब के हत्याकांड में शामिल 5 बदमाश शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
जानें क्या कहते हैं एसपी सिटी ?
एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि बीती 8 मई को झोलाछाप डॉक्टर शादाब की हत्या में दोनों आरोपी बदमाश फरार चल रहे थे दोनों पर ईनाम घोषित था. अशरफी द्वारा ही डॉक्टर की रेखी की गई थी इसकी सूचना के आधार पर ही शूटर डॉक्टर के क्लिनिक में अंदर गए और गोलिया मार कर डॉक्टर की हत्या कर दी थी. पूर्व में भी 5 बदमाश गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. इन दोनों बदमाशों को भी 2 पिस्टल कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:
BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दावा- चुनाव के दौरान SP ने दी थी एनकाउंटर की धमकी, फिर हुआ ये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

