(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: करवा चौथ मनाने आए दिल्ली पुलिस के सिपाही पर जानलेवा हमला, भाई के साथ भी हुई मारपीट
Bulandshahr News: दिल्ली पुलिस के सिपाही ने अपनी जान बचाने के लिए एक दुकान में घुसकर जान बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने तीनों को पकड़ लिया और लाठी डंडों से जमकर पिटाई की.
UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में करवा चौथ मनाने आए दिल्ली पुलिस के सिपाही और उसके भाई के साथ सड़क पर जमकर मारपीट हुई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. यह मामला बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां हिस्ट्रीशीटरों ने दिल्ली पुलिस के सिपाही गाँव खनोदा निवासी मूलचंद प्रजापति व उसके बड़े भाई रमेश व भाभी पर उस समय जानलेवा हमला कर दिया जब वह एक साथ बाइक से सामान खरीदने औरंगाबाद जा रहे थे. तभी तीन बाइकों पर सवार हिस्ट्रीशीटर के भाई और परिजनों ने जीताका भट्टे के पास सिपाही पर फायरिंग कर दी. जिससे सिपाही बाल बाल बचा और बाइक दौड़ाकर कर औरंगाबाद पहुंचा.
सिपाही ने अपनी जान बचाने के लिए एक दुकान में घुसकर जान बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने तीनों को पकड़ लिया और लाठी डंडों से जमकर पिटाई की. वहीं मारपीट की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि 3 महीने पहले सिपाही मूलचंद की रिश्तेदारी से एक युवती अगवा हुई थी. इस मामले के आरोपी युवकों ने ही घटना को अंजाम दिया है. अगवा युवती को आरोपियों व उसके स्वजनों ने गाजियाबाद से पकड़ा था और उनकी पिटाई की थी.
हिस्ट्रीशीटर ने अपनी पिटाई का बदला लेने के लिए सिपाही मूलचंद पर हमला किया था. इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि थाना थाना औरंगाबाद क्षेत्र में गाँव खनोदा के पास मारपीट की घटना की सूचना आई थी. जिसमें घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया था. इस घटना में एक बात संज्ञान में आई है कि गाजियाबाद में एक युवती का प्रकरण था जिसमे एक लड़की का अपहरण हुआ था. उसी बात को लेकर के मारपीट हुई है पुलिस पीड़ित से तहरीर प्राप्त करके आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.