Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर (Bulandhahr) में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां सोमवार की शाम को अचानक एक घर में बने बरामदे की छत भरभराकर नीचे आ गिरी. घर की ये छत काफी पुरानी थी और जर्जर हालत में थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. बरामदे की छत गिरने से उसके नीचे बैठे नौ लोग घायल हो गए, इनमें बच्चे भी शामिल हैं. 


ये दर्दनाक घटना बुलंदशहर के जहांगीराबाद इलाके की है, जहां वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर में सोमवार की शाम को घर के कई सदस्य बरामदे में बैठे हुए थे, जबकि कुछ बच्चे बरामदे की छत पर खेल रहे थे, जिसकी हालत बेहद खराब थी. इस बीच अचानक बरामदे की छत भराभराकर नीचे आ गिरी, इससे पहले की कोई कुछ समझ पाते वो इसकी चपेट में आ गए. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गई, लोगों में चीख पुकार मच गई. छत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए. 


हादसे की चपेट में कई बच्चे भी आए


ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस भी घटना स्थल पर तत्काल पहुंच गई. ग्रामीणों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया और सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिेए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रशांत कुमार भारती ने बताया जहांगीराबाद पालिका क्षेत्र में वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर में सोमवार शाम कुछ बच्चे छत वाले एक बरामदे में खेल रहे थे, तभी बरामदे की छत नीचे गिर गयी जिससे वहां बैठे लोग घायल हो गए.


एक स्थानीय नागरिक ने बताया छत काफी पुरानी थी और जर्जर हो चुकी थी, जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त छत पर कुछ बच्चे खेल रहे थे. छत गिरने की वजह से कई लोग घायल हुए हैं. घायलों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: आप सांसद संजय सिंह पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कलियुग का जिक्र कर किसे कह रहे हैं धृतराष्ट्र?