Bulandshahr News: बुलन्दशहर में स्कूलों की अनफिट बस और डग्गेमार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. संबंधित अधिकारी सड़कों पर वाहन चेकिंग करते नजर आ रहे है. आज आदेशों का पालन करते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रथम बुलन्दशहर ने थाना गुलावठी क्षेत्र में फिटनेस समाप्त हो चुके स्कूल वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान के दौरान 7 स्कूली वाहनों को सीज किया गया और 9 स्कूली वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गयी.


सड़क पर उतर अधिकारियों ने संभाला मोर्चा


दूसरी तरफ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वितीय बुलन्दशहर ने थाना डिबाई क्षेत्र में फिटनेस समाप्त स्कूल वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर 4 स्कूली वाहनों को सीज किया और 11 स्कूली वाहनों के खिलाफ चालान काटा. NH 91 हाइवे पर चेकिंग के दौरान SDM सदर बुलन्दशहर, ARTO प्रथम और ASP शशांक सिंह की संयुक्त टीम ने डग्गेमार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 बसों को पुलिस लाइन  बुलन्दशहर और एआरटीओ ( प्रवर्तन) द्वितीय बुलन्दशहर ने डिबाई थाना क्षेत्र में 2 बसों को सीज किया. 


Azam Khan News: आजम खान ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी, अगले हफ्ते होगी सुनवाई


अनफिट स्कूली बसों के खिलाफ की कार्रवाई


अब तक लगातार की जा रही कार्रवाई में 39 वाहनों का चालान काटा गया और 22 वाहन थाना सिकन्दराबाद, सलेमपुर कोतवाली देहात, बुलन्दशहर, डिबाई, गुलावठी में सीज किया गया. एएसपी शशांक सिंह ने बताया कि उत्तरप्रदेश शासन का सख्त आदेश है कि डग्गेमार बसे, अवैध टैक्सी स्टैंड और फिटनेस समाप्त हो चुके वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करें. आज हम एक ज्वाइंट टीम बनाकर औचक निरीक्षण करने निकले हैं. टीम में एसडीएम सदर, आरटीओ शामिल थे.


UP Corona News: कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम योगी सख्त, रोजाना डेढ़ लाख नमूनों की कोविड जांच के निर्देश


मौके पर अभी तक 5 अवैध डग्गामार बसों को सीज किया है और चालान काटे गए हैं. बसों को पुलिस लाइन भिजवाया गया है. उन्होंने बताया कि अभियान लगातार चलता रहेगा. औचक निरीक्षण किया जाएगा और अनफिट बसों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ताकि सख्त मैसेज जाए. आरटीओ परिवर्तन बुलन्दशहर राजीव बंसल ने बताया कि अभी गाजियाबाद में हादसा के बाद मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में बिना फिटनेस चल रहे वाहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.


शासन के आदेश का पालन करते हुए 22 तारीख से लगातार स्कूल वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. कार्रवाई के तहत बुलन्दशहर जनपद की चार स्कूली बसों के चालान किए गए और चार बसों को बंद किया गया. अगले दिन सिकंदराबाद तहसील में कार्रवाई की गई थी. चार वाहन सीज किए गए और दो वाहनों के चालान काटे गए. शिकारपुर तहसील में पांच वाहन सीज किए गए और पांच वाहनों का चालान किया गया. आज गुलावठी में कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान आठ वाहन सीज किए गए हैं और 10 वाहनों का चालान काटा गया. अभी तक पांच बसों को सीज किया जा चुका है और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.