Bulandshahr News: बुलंदशहर जिले में बुलंदशहर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर रविवार शाम को गोलीबारी की घटना सामने आई. वे मौजूदा ब्लॉक प्रमुख के पति भी हैं. इस गोलीबारी में उनके चार समर्थक घायल हो गए जबकि एक की मौत हुई है. पुलिस ने यह जानकारी दी.


शादी समारोह से लौट रहे थे
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हाजी यूनुस कोतवाली देहात के अंतर्गत गांव भाई पुरा से एक शादी समारोह से शामिल होकर लौट रहे थे, उसी वक्त कुछ अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर गोलीबारी की जिससे उनके पांच समर्थक घायल हो गए.


जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. मेरठ के आईडी प्रवीण कुमार ने बताया कि घायलों में से एक व्यक्ति की ‘हायर सेंटर’ ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि हाजी यूनुस शनिवार को ही बसपा छोड़कर रालोद में शामिल हुए थे.


पुलिस को किसपर शक
पुलिस के मुताबिक इस हमले के पीछे यूनुस के भतीजे अनस का हाथ होने का शक जताया गया है. वह वर्तमान में जेल में बंद है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि कार में आए हमलावरों ने रजवाहा पुल के पास काफिले पर गोलीबारी की.


ये भी पढ़ें: 


UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- संपर्क में हैं बीजेपी के लोग, लेकिन उन्हें हम शामिल...


UP Election 2022: सपा के साथ गठबंधन में मिलने वाली सीटों पर रालोद के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा