उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर जिला कारागार (Bulandshahr District Jail) में बंद कैदी मानसिक शांति और तनाव से मुक्त होने के लिए पूजा पाठ कर रहे हैं. इसके लिए जिला कारागार में सुंदरकांड (Sunderkand) का पाठ कराया गया. जेल अधीक्षक ने कहा कि, जेल में बंद कैदियों के नैतिक, मानसिक सुधार और तनाव मुक्त करने के लिए बुलन्दशहर जिला कारागार में सुंदरकांड का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी, एएसपी शशांक सिंह और जेल अधीक्षक मिजाजी लाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.


सजाया गया हॉल
जिला कारागार के नवनिर्मित हॉल को सुंदरकांड पाठ के लिए जेल में रह रहे पुरुष और महिला बंदियों द्वारा सजाया गया. वहीं हॉल में बैठने की जगह कम पड़ जाने पर बैरक में ही बंदियों ने साउंड सिस्टम के माध्यम से सुंदरकांड का पाठ सुना. हॉल में बैठे महिला और पुरुष बंदी भी सुंदरकांड का पाठ करते नजर आए. जिला कारागार में सुंदरकांड का पाठ लगभग चार घंटे तक चला जिसके बाद हवन-आरती हुई और सभी बंदियों को प्रसाद वितरित किया गया. 


Ballia Paper Leak: पेपर लीक मामले में एक और शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई, अब तक 52 गिरफ्तार


जेल अधीक्षक ने क्या बताया
जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि, जिला कारागार में सुंदरकांड पाठ आयोजन किया गया. कारागार में बंदियों के आध्यात्मिक रूप से मानसिक सुधार के लिए ऐसे आयोजन किये जाते हैं. इसमे जिला कारागार में बंद महिला और पुरुष बंदियों ने भी सुंदरकांड के पाठ में हिस्सा लिया और साथ ही पूजा के बाद सभी को प्रसाद भी वितरित किया गया.


UP Petrol Diesel Price Today: राजधानी लखनऊ सहित यूपी के तमाम बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े? यहां चेक करें नए रेट