बुलंदशहर: एक्शन मोड में आए DM-SSP, ARTO दफ्तर और जिला जेल में छापेमारी, मचा हड़कंप
Bulandshahr News: शुक्रवार को डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक अचानक एआरटीओ दफ़्तर पहुंच गए, जिसके बाद दफ्तर के बाहर भगदड़ मच गई. इस दौरान एक-दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
Bulandshahr News: यूपी के बुलन्दशहर में ज़िलाधिकारी ने एसएसपी के साथ मिलकर अचानक एआरटीओ ऑफिस में छापेमारी की, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया है. शुक्रवार को डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक अचानक एआरटीओ दफ़्तर पहुंच गए, जिसके बाद दफ्तर के बाहर भगदड़ मच गई. इस दौरान एआरटीओ दफ्तर से दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है.
इस दौरान दोनों अधिकारियों ने ऑफिस के अधिकांश पटलों को खंगाला और वहां मौजूद लाइसेंस व गाड़ी ट्रांसफर करवाने पहुंचे लोगों से बात की. इसके बाद दोनों अधिकारी यहां से सीधा जिला कारागार पहुँचे और निरीक्षण किया. उन्होंने जेल में क़ैदियों से मिलने आए लोगों से भी बात की और वहां खड़े वाहनों की भी तलाशी ली गई.
डीएम ने एसएसपी के साथ की छापेमारी
डीएम ने जेल में बंद बंदियों के लिए जेल प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही बंदियों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी बंदियों से जानकारी ली गई. जेल में तन्हाई बैरक, महिला बैरक का भी निरीक्षण करते हुए बंदियों से जेल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओ के बारे में बंदियों से बात की. हालांकि जेल के बंदियों के द्वारा किसी भी समस्या के बारे में नही बताया गया.
डीएम सीपी सिंह ने कहा हमारा उद्देश्य है कि जनता को सीधे सरकारी सुविधा मिले इसमें कोई बिचौलिया या मिडिल मैन कोई दलाल काम करता हुआ ना पाया जाये. अभी ऐसा कोई मिला नहीं है. कुछ दो-तीन लोग संदिग्ध मिले है उनकी जांच की जा रही है. संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. जिला कारागार में व्यवस्था व सुरक्षा व बंदियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और कारागार में दिए जाने वाले भोजन आदि का भी निरीक्षण किया गया है और जिम्मेदार अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं.
SDM ज्योति मौर्य मामले में मनीष दुबे को HC से राहत, अगस्त में होगी अगली सुनवाई