बुलंदशहर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में योगी राज में बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ एनकाउंटर का सिलसिला जारी है। जहां बुलंदशहर के दो थाना क्षेत्रों में हुई पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामी बदमाशों को गोली मारी गई, जबकि दो बदमाश व एक सिपाही घायल हो गए। पुलिस और बदमाशों के बीच एक मुठभेड़ जहांगीराबाद व दूसरी खुर्जा में हुई। बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचे, एक बाइक, एक कार व कई जिंदा खोखा कारतूस बरामद किए हैं।



बता दें कि बदमाशों के खिलाफ पुलिस का शूटआउट ऑपरेशन लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों के पैर में गोली मार दी, जबकि खुर्जा में ट्रक लूटकर भाग रहे चार कार सवार बदमाशों ने एक सिपाही को भी गोली मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने 25- 25000 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और एक बाइक, एक कार , दो तमंचे और कई जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं।



पुलिस की गिरफ्त में आया 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाशों के नाम समीर व धर्मपाल हैं, जो पुलिस को गोली लगने से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, इनामी बदमाश धर्मपाल अपने साथियों के साथ एनएच-91 पर मीट के ट्रक को लूटकर भाग रहा थे, तभी पुलिस को इसकी भनक लग गई।



वहीं, खुर्जा कोतवली सिटी पुलिस ने पीछा कर बदमाशों को ललकारा, तो बदमाशों ने फायरिंग शरू कर दी। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश समीर के पैर में गोली लग गई है। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली से सिपाही अमित भी घायल हो गया। हालांकि, समीर के तीन साथी पुलिस को चकमा दे फरार हो गए है।



वहीं, दूसरी मुठभेड़ जहांगीराबाद कोतवली इलाके में उस समय हुई, जब धर्मपाल अपने साथी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहा था। इस दौरान मुठभेड़ में पुलिस ने धर्मपाल के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया, जबकि इनामी बदमाश धर्मपाल का साथी फरार बताया जा रहा है।


पुलिस की गोली लगने से घायल हुए इनामी बदमाशों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। इनामी बदमाशों पर 1-1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। बता दें कि पिछले 5 दिनों से बुलंदशहर पुलिस का ऑपरेशन शूटआउट जारी है और 5 दिन में 5 इनामी बदमाश पैर में गोली मार गिरफ्तार कर चुकी है