UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गौकशी की घटना को अंजाम दे रहे गोकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. गोकशों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बची. यह घटना बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र की है, जहां अरनिया थाना पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि कुछ गोकशों मदकोला के जंगलों में गोकशी का काम कर रहे हैं. जैसे ही पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.


गोकशों को पुलिस ने टोका तो पुलिस से खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जबाबी फायरिंग की जिसमें तीन बदमाश सलमान, शाहिद और वाजिद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि बदमाशों के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने एक गिरफ्तार बदमाशों के पास से 3 तमंचे, 1 पिकअप वाहन, गोकशी के उपकरण व एक बछड़ा भी बरामद किया है.


बता दें कि पकड़े गए बदमाश आकाश और सलमान पर 34 संगीन मुकदमा दर्ज हैं तो वहीं शाहिद पर 5 तो वाजिद पर 1 मुकदमा दर्ज है. वहीं घटना की जानकारी देते हुए एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि अरण्य थाना पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही थी तभी पुलिस को सूचना मिली की मदकोला के जंगल में कुछ बदमाश मौजूद हैं. जो कि संभावित गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे हैं और घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और बदमाशों को रोका जिस पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया. जिस पर पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें तीन बदमाश घायल हो गए. पकड़े गए एक बदमाश पर 15 हजार का इनाम है और विभिन्न थाना क्षेत्र में कई संगीन मुकदमा दर्ज हैं. तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.