Bulandshahr Police Encounter: यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) में लगातार ऑपरेशन लगड़ा (Operation Langra) जारी है. जिसके तहत पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है. शुक्रवार को थाना नरसेना पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच दिन दहाड़े मुठभेड़ (Police Encounter) हो गई. खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया. पुलिस को इसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक उसपर 25 हजार का इनाम घोषित है.
पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली
खबर के मुताबिक नरसैना पुलिस टीम रघुनाथपुर बम्बे के पास संदिग्ध वाहनो की चैकिंग कर रही थी. तभी एक संंदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश ने रुकने के बजाय बाइक और तेज रफ्तार में दौड़ानी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने बदमाश का पीछा शुरू कर दिया. खुद का घिरता देख आरोप ने पुलिस पर फायर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और सीएचसी ऊंचागांव में भर्ती करा दिया है.
चोरी व लूट के दर्जनभर मामले दर्ज
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का नाम शाहिद है जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित है. उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और एक अपाचे बाइक बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक बदमाश एक शातिर अपराधी है. उसके ऊपर 1 दर्जन से ज्यादा चोरी और लूट के मुकदमें दर्ज हैं. बीते 18 अप्रैल की रात शाहित पुलिस मुठभेड़ के दौरान थाना नरसेना पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया था. जबकि पुलिस ने उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया था. तभी से पुलिस लगातार शाहिद की तलाश कर रही थी.
ये भी पढ़ें-