Bulandshahr News: बुलंदशहर के सिकन्द्राबाद के औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री का बॉयलर फटने से ज़ोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में फैक्ट्री में काम करने वाले दो मजदूरों की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बॉलर फटने से फैक्ट्री मलवे में तब्दील हो गई. अन्य मजदूरों के दबे होने आशंका में मौके पर फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया. साथ ही विद्युत आपूर्ति बंद कर पूरी फैक्ट्री की गहनता से जांच की गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूचना के बाद सिकन्द्राबाद एसडीएम राकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी.
मौके पर पहुंची एडीएम फाइनेंस विवेक मिश्रा ने बताया कि मामला सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित जय बाबा फैक्ट्री में जीन्स की पेंटो पर कलर डाई किया जाता था. आज फैक्ट्री में उस समय जोरदार धमाका के साथ बॉलर फट गया, जिस समय उसमें मजदूर काम कर रहे थे. बॉलर फटने से फैक्ट्री में काम कर रहे दो मजदूर सचिन और गजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी.
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारी
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने विद्युत आपूर्ति बंद करा दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया और पूरी फैक्ट्री की जांच की गई कहीं कोई व्यक्ति अन्य तो हादसे का शिकार नहीं हुआ. अब अधिकारी फैक्ट्री के मानकों की भी बारीकी से जांच करने में जुटे है. दोनों मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें-