Bulandshahr Murder News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पूर्व प्रधान की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. अज्ञात बदमाशों की तरफ से घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब आज सुबह पूर्व प्रधान रामवीर कश्यप अपने परिवार के बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई के लिए छोड़कर घर वापस लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने उन पर गोली मार दी.


मामला अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हसनगढ़ का है, जहां आज सुबह प्राथमिक विद्यालय से महज 20 मीटर की दूरी पर ही अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने मौका पाकर पूर्व प्रधान रामवीर कश्यप की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. वही दिनदहाड़े हुई पूर्व प्रधान की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रधान के शव को कब्जे में लेकर पंचायत भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


आपसी रंजिश में पूर्व प्रधान की हत्या 


वहीं घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे एसएसपी श्लोक कुमार ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया, साथ ही मृतक प्रधान के परिवार से बात की. मृतक प्रधान के परिजनों का आरोप है कि पूर्व में भी रामवीर को जान से मारने की धमकी दी गयी थी. रंजिश के चलते ये हत्या की गई है. एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि रंजिश में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के खुलासे के लिए 6 टीमें लगा दी गयी है. सभी आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. जल्दी ही घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.


बीजेपी सांसद के रह चुके हैं प्रतिनिधि 


यूपी के बुलंदशहर में दिनदहाड़े पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. नकाबपोश बदमाशों ने दो सिर में और दो गोली सीने में मारी, जिससे उनकी मौत हो गई. 55 साल के बीजेपी नेता रामवीर कश्यप की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रामवीर कश्यप बुलंदशहर के मौजूदा बीजेपी सांसद भोला सिंह के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर और हरियाणा में भी चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी? अखिलेश यादव ने बताया अपना प्लान