Bulandshahr Road Accident: बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, दो भाइयों समेत चार लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे
Road Accident News: ड्राइवर समेत सभी यात्री कार में फंस गए. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कटर की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया.
Bulandshahr Road Accident News: बुलंदशहर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. अज्ञात वाहन की टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया. मृतकों में एक ही परिवार के दो भाई भी शामिल हैं. दर्दनाक हादसा डिबाई थाना क्षेत्र में हुआ. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंग बली चौरसिया ने बताया कि कार सवार अलीगढ़ जिले से नोएडा की तरफ जा रहे थे. रास्ते में सोमवार देर रात डिबाई कोतवाली इलाके के दानपुर गांव में अज्ञात वाहन ने कार को जोर की टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई.
अज्ञात वाहन की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. ड्राइवर समेत सभी यात्री कार में फंस गए. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कटर की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. हादसे में ज्यादा चोटिल होने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई. एक घायल शख्स को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मृतकों की पहचान 25 वर्षीय पुष्पेंद्र, 30 वर्षीय जीतेंद्र, 18 वर्षीय प्रमोद और 21 वर्षीय नीरज के रूप में हुई है.
हादसे में चार लोगों की मौत, एक घायल रेफर
पुलिस ने बताया कि मृतक नीरज और प्रमोद सगे भाई हैं. दर्दनाक हादसे का शिकार हुए लोग संभल जिले के निवासी थे. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है. मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम मचा है. परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. अभी तक साफ नहीं हुआ है कि कार कौन चला रहा था. पुलिस शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने में जुटी है.