Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में उस वक्त हड़कंप मंच गया जब नरौरा के गंगा बैराज पर बुधवार सुबह दस फीट लंबा विशालकाय मगरमच्छ नहर से बाहर आ गया. जिसके बाद आसपास के इलाके में अफ़रा-तफरी मच गई. इतने बड़े मगरमच्छ को देखकर लोग दहशत से भर गए तो वहीं उसे देखने के लिए भी बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. 


दरअसल बुलंदशहर के नरौरा गंगाघाट के पास से गुजर रही नहर के पास दस फीट लंबा विशालकाय मगरमच्छ दिखाई दिया, जिसके बाद लोग डर कर इधर से उधर भागने लगे. वहीं लोगों की भीड़ देखकर मगरमच्छ भी घबरा गया और रैलिंग पर चढ़कर गंगा नदी में जाने की कोशिश करने लगा. 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मगरमच्छ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक वीडियो में मगरमच्छ को रैलिंग पर चढ़ने की कोशिश करते देखा जा सकता है. लेकिन, वो चढ़ नहीं पाता और दोबारा जोर से नीचे की ओर गिर जाता है.  जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस व वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी. 


मौक़े पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम में ने किसी तरह इस मगरमच्छ को काबू में किया और उसे रेस्क्यू करते हुए रस्सियों से बांधकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. वन विभाग की टीमों द्वारा किये जा रहे रेस्क्यू का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 




इस बारे में जानकारी देते हुए सिंचाई विभाग के एसडीओ अंकित कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह ये मगरमच्छ किसी तरह नहर से बाहर आ गया. जिसके बाद उसका ये वीडियो वायरल हो गया. वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया है. लेकिन जब तक मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया लोगों के बीच ये कौतूहल का विषय बना रहा, आसपास के लोग बड़ी संख्या में उसे देखने के लिए पहुंच गए थे.


सातवें चरण में इन सीटों पर सीधी टक्कर, गैर यादव OBC जातियों का जोर, NDA-इंडिया ने साधा समीकरण