Bulandshahr Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार कमर तोड़ कार्रवाई चल रही है. बुलंदशहर में माफिया और जूर्म की दुनिया से जुड़े बड़े अपराधियों पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. अब अपराध से बेतहासा पैसा कमाने वालों कि अब खैर नहीं है. अब यूपी के बुलन्दशहर में गुंडे माफियाओं व गोकशों पर पुलिस प्रशासन कमरतोड़ कार्यवाही करने में जुटा हुआ है. 


बुलन्दशहर के खुर्जा में आज पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कुख्यात गोकश गैंगस्टर हाजी आरिफ की करोड़ों रूपए की संपत्ति को कुर्क कर दिया. बुलन्दशहर के खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव इस्लामाबाद में ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मुनादी कर गोकश गैंगस्टर हाजी आरिफ की संपत्ति मीट फैक्ट्री को कुर्क कर दिया.


एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क


आपको बता दें कि पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर गोकश पर 4 दर्जन से अधिक लूट, डकैती व गोकशी जैसे संगीन मुकदमे दर्ज हैं. ये संपत्ति हाजी आरिफ ने गिरोह बनाकर असामाजिक कामों से अर्जित की थी. जानकारी के अनुसार इस संपत्ति की कीमत लगभग 1 करोड़ 68 लाख रुपये बताई जा रही है. जिसको आज पुलिस प्रशासन द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 A के तहत कुर्क कर दिया गया है.


मीट फैक्ट्री को किया गया कुर्क


वहीं जानकारी देते हुए सीओ वरुण कुमार ने बताया कि थाना खुर्जा देहात के गांव इस्लामाबाद स्थित हाजी आरिफ नाम के गैंगस्टर गोकश के द्वारा जनपद के विभन्न थानों में हत्या लूट डकैती व गौ हत्या से सम्बंधित लगभग 51 मुकदमे पंजीकृत है. इसके द्वारा जो अपने अवैध क्रियाकलापों से जो धन अर्जित किया गया था, जिसके आधार पर गांव इस्लामाबाद में एक मीट फैक्ट्री का निर्माण किया गया था, जिसको आज जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है, इस संपति की कीमत 1 करोड़ 68 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ेंः 
Israel Attack: इजरायल और हमास की जंग के बीच सपा नेता का चौंकाने वाला बयान, कहा- हम फिलिस्तीन के साथ क्योंकि वहां मुसलमान