(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bulandshahr News: कॉलेज जा रही युवती पर बदमाश ने थूका, विरोध करने पर मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार
Khurja News: पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है.
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के खुर्जा (Khurja) क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा थूकने (Spitting) का विरोध करना युवती को महंगा पड़ गया और उसके ऊपर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब छात्रा कॉलेज जा रही थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि "लड़की अपने पॉलिटेक्निक कॉलेज जा रही थी, उसने शिकायत की है कि 25 वर्षीय आरोपी सोनू ने उस पर थूका और जब उसने इसका विरोध किया, तो उस पर चाकू से हमला कर दिया."
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है. इस बीच, खुर्जा सर्कल अधिकारी दिलीप सिंह ने कहा कि लड़की को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया और बाद में उसे छुट्टी दे दी गई.
बुलंदशहर से अगवा किशोरी का शव मथुरा में बरामद
वहीं इससे पहले बुलंदशहर के ही गुलावठी थाना इलाके में बीते दिनों अगवा की गई 15 साल की किशोरी का शव सोमवार की रात मथुरा जिले के राया थाना इलाके में पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार गुलावठी थाना इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति ने तीन युवकों पर उसकी 15 साल की बेटी को अगवा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी जिसके आधार पर मुनाफ, सद्दाम और बिलाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया था.
Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस विवाद पर बाबा रामदेव की चेतावनी, कहा- 'जरूरत पड़ी तो...'
सिकंदराबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विकास प्रताप सिंह चौहान ने मंगलवार को बताया आठ जनवरी को गुलावठी थाने में किशोरी के पिता ने मामला दर्ज कराया था, जिसके आधार पर तीनों नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. सीओ ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने लड़की को सनौटा नहर में धकेल दिया है. उन्होंने बताया कि उनकी स्वीकारोक्ति के बाद उन्हे जेल भेज दिया गया था.