Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में नारी शक्ति सशक्तिकरण की मुहिम मिशन शक्ति फेस 4 (शक्ति दीदी अभियान) के तहत छात्राओं को आज अहम जिम्मेदारी दी गई. बीकॉम की छात्रा तानिया वशिष्ठ को एक दिन के लिए एसपी सिटी बनाया गया. वहीं एक दिन के लिए बीए की छात्रा मेघा को थाना औरंगाबाद का प्रभारी, छात्रा गजाला को स्याना थाना प्रभारी और छात्रा रुद्राक्षी पाराशर को नरौरा थाना प्रभारी बनाया गया.
बुलंदशहर एसपी सिटी ऑफिस में तानिया वशिष्ठ ने वायरलेस सेट पर ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक सुधार के निर्देश दिए. साथ ही स्कूल कॉलेजों के आसपास पुलिस को लगातार गश्त करने को कहा. इसके अलावा पुलिस ऑफिस में आए फरियादियों की तानिया ने फरियाद सुनी और उनका संबंधित थानों को निस्तारण करने का भी निर्देश दिए.
तानिया बनी एक दिन की एसपी सिटी
वहीं छात्रा तानिया ने बताया कि अब पहले से पुलिस की व्यवस्था काफी अच्छी है. स्कूल कॉलेज के बाहर बाजारों में भी पुलिस दिखाई देती है जिससे सुरक्षा का भाव रहता है. तानिया ने बताया कि जनता को पुलिस से काफी अपेक्षाएं रहती हैं, तो पुलिस अधिकारियों की भी लोगों की हर समस्या को समझना चाहिए और उनका दर्द महसूस करना चाहिए. इसके साथ ही जल्द से जल्द उनकी समस्या का निस्तारण करना चाहिए. तानिया ने कहा कि एक दिन का एसपी सिटी बनने पर उनको काफी खुशी और गर्व महसूस हुआ.
मेघा को बनाया गया एक दिन का छाना प्रभारी
जनपद में अलग अलग थानों में भी छात्राओं को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया. अमर सिंह कॉलेज औरंगाबाद की छात्रा मेघा को आज एक दिन के लिए थाना औरंगाबाद का प्रभारी बनाया गया. औरंगाबाद कार्यालय में बैठकर छात्रा ने कार्यालय के स्टाफ से परिचय किया और साथ ही थाने में आए पीड़ितों की समस्या सुनी और उन्हें निस्तारण करने के लिए संबंधित पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए.
गजाला बनी एक दिन की स्याना कोतवाली प्रभारी
आपको बता दें कि एक दिन की थाना प्रभारी बनने पर छात्र मेघा खुद को गौरवान्वित महसूस किया. इसके स्याना क्षेत्र में मिशन शक्ति अभियान के तहत दिलावरी देवी कन्या पीजी कॉलेज की बीए की छात्रा गजाला को भी एक दिन के लिए स्याना कोतवाली प्रभारी बनाया गया. वहीं नरौरा में 12 कक्षा की छात्रा रुद्राक्षी की पाराशर को एक दिन का नरोरा थाना प्रभारी बनाया गया.
जानकारी देते हुए बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति फेस 4 के तहत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. शारदीय नवरात्र में इस कार्यक्रम को चलाया गया. इसमें एक दिन के लिए बीकॉम की छात्रा तानिया वशिष्ठ को एसपी सिटी बनाया गया, जबकि थाना औरंगाबाद में बीए की छात्रा मेघा को थाना प्रभारी बनाया गया और स्याना थाना में छात्रा गजाला को स्याना थाना प्रभारी और नरौरा थाना प्रभारी इंटर की छात्रा रुद्राक्षी पाराशर को बनाया गया.
यह भी पढ़ेंः
Azam Khan Case: आजम खान को सताया एनकाउंटर का डर, जेल शिफ्ट होने से पहले किया बड़ा दावा