Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर में एक महिला ने अपने प्रेमी से मिलने के लिए उसके 6 साल के भाई को अगवा लिया. ये मामला छतरी थाना क्षेत्र के हिम्मतगढ़ी गांव का है जहां 32 वर्षीय इस महिला ने अपने भतीजे की मदद से प्रेमी के भाई का अपहरण कर लिया. पुलिस ने इस मामले में महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने अपहृत बच्चे को अपने पास छुपाए रखा जबकि पुलिस छह दिनों से बच्चे की तलाश कर रही थी. 


प्रेमी से मिलने के लिए किया अपहरण


खबर के मुताबिक 15 फरवरी को पुलिस को सूचना दी गई कि गांव से एक 6 साल का बच्चा अपने घर के सामने खेलते समय अचानक गायब हो गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने लापता बच्चे की तलाश शुरू कर दी. जांच के दौरान पता चला कि 20 साल के हीरालाल के पड़ोस के गांव की पिंकी नाम की महिला से अवैध संबंध थे. हीरालाल कुछ महीनों पहले नौकरी के सिलसिले में गुरुग्राम शिफ्ट हो गया था जिसकी वजह से वो पिंकी से नहीं मिल पा रहा था. जिसके बाद पिंकी ने अपने भतीजे लवकेश के साथ मिलकर प्रेमी के छोटेभाई का अपहरण करने की योजना बनाई ताकि वो हीरालाल से मिल सके. 


पुलिस ने ऐसे खोला राज


महिला के भतीजे ने प्रेमी का भाई का अपहरण कर 15 फरवरी को उसे सौंप दिया, जिसके बाद पिंकी ने बच्चे को अपने पास ही रखा और हीरालाल को इसकी जानकारी दी. वहीं दूसरी तरफ हीरालाल ने अपने भाई की लोकेशन जानने के बाद भी इस बात को परिवार और पुलिस से छिपा कर रखा. लेकिन, जब पुलिस ने हीरालाल और पिंकी के मोबाइल फोन का पता लगाया, तो वे उन्हें ट्रैक करने में सफल रहे और फिर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. जिसके बाद महिला ने  अपने जुर्म को कबूल कर लिया. पुलिस ने इस मामले में पिंकी, उसके प्रेमी हीरालाल और भतीजे लवकेश को गिरफ्तार कर लिया है. 


ये भी पढ़ें-


Firozabad News: फिरोजाबाद में बेखौफ बदमाशों ने की Bank कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस


Noida Twin Tower: ट्विन टॉवर को गिराने के लिए जुटी 200 मजदूरों और इंजीनियरों की टीम, मैनुअली तोड़ी जा रही हैं दीवारें