UP News: मेघालय के गवर्नर (Meghalaya Governor) सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) एमएसपी (MSP) पर बड़ा बयान दिया है. निजी कार्यक्रम में बुलंदशहर (Bulandshahr) पहुंचे सत्यपाल मलिक ने कहा कि अगर एमएसपी की मांग नहीं मानी गई तो किसान और सरकार के बीच लड़ाई होगी और मैं किसानों की लड़ाई में पद से इस्तीफा देकर कूद पडूंगा. वे यहां गांव मुढ़ी बकापुर में ग्राम दिवस समोराह के मौके पर शामिल होने पहुंचे थे.
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कही ये बात
गांव मुढ़ी बकापुर में ग्राम दिवस समोराह के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शिरकत की. उन्होंने एमएसपी के मुद्दे पर किसानों की लड़ाई में साथ देने का वादा किया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक चलाई जा रही 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) पर भी मलिक ने टिप्पणी की.
सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी को दी बधाई
सत्यपाल मलिक ने भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल गांधी को शुभकामनाएं दी. सत्यपाल मलिक ने कहा कि अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत भर्ती हुए अग्निवीरों में देशभक्ति का जज्बा नहीं हो सकता. मदरसों की जांच पड़ताल करने पर सत्यपाल मालिक का रुख सरकार के साथ दिखा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार मदरसों के विकास करने की मंशा रखती है तो जांच करने का फैसला बुरा नहीं है. गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक तीन कृषि कानूनों के खिलाफ शुरू से ही मुखर रहे हैं. उन्होंने संवैधानिक पद पर रहते हुए भी किसानों की लड़ाई का समर्थन किया. सरकार के साथ किसानों की लड़ाई में मलिक मुखरता से बोले.
UP MLA Salary: यूपी में विधायकों को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी, सुविधाएं जानकर चौंक जाएंगे आप